Highlights

उज्जैन

प्रतिबंध के बावजूद महाकाल मंदिर गर्भगृह में विधायक के पूजन करने के मामले ने तुल पकड़ा

  • 12 Aug 2024

कलेक्टर, एसपी में दम है तो विधायक जैन पर प्रकरण दर्ज करें- परमार
उज्जैन, (निप्र)। श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद भाजपा विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा और सराफा मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी ने गर्भगृह में प्रवेश कर पूजा अर्चना की। यह मामला तुल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस ने भाजपा विधायक पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।
शहर में महाकाल मंदिर की व्यवस्था,शिप्रा नदी की दुर्दशा और बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस के हल्ला बोल आंदोलन को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में तराना तहसील विधायक महेश परमार ने कहा कि महाकाल मंदिर में उज्जैन उत्तर विधायक श्री जैन ने जिस तरह से नियमों की धज्जियां उड़ाई है, कलेक्टर और एसपी में दम हंै तो विधायक जैन पर भी कार्रवाई करे। विधायक परमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी भाजपा की नियम तोड़ने की परिपाटी रही है। नागपंचमी पर देवास भाजपा विधायक का बेटा गाड़ियों का काफिला लेकर परिसर के प्रतिबंधित क्षेत्र के अंदर तक चला गया। इसके बाद भाजपा विधायक जन्म दिवस पर गर्भगृह में पहुंच गए। नियम और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश सभी के लिए समान है। आम जनता को दर्शन नहीं हो रहे हैं। श्रद्धालुओं को न्याय नहीं मिल रहा है। अगर नियम है तो पालन होना चाहिए। इसकी जगह अगर सामान्य व्यक्ति अगर गलती से भी देहरी पर पहुंच जाता,तो प्रशासन प्रकरण दर्ज कराता। इसलिए इन पर प्रकरण दर्ज होना चाहिए। इस मामले में कांग्रेस पार्षद माया राजेश त्रिवेदी ने भी मंदिर प्रबंध समिति एवं शासन, प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया हंै। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के विधायक, मंत्री व नेता गर्भगृह में प्रवेश कर रहे हैं। बाकी विपक्ष के विधायक, नेता व श्रद्धालु 80 फीट दूर से दर्शन करेंगे, यहां भी दलगत आधार पर भेदभाव किया जा रहा है।
विधायक बिना अनुमति के पूजन करने पहुंचे, आमजन में नाराजगी
ज्योतिर्लिग श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रबंध समिति ने गत वर्ष 4 जुलाई से गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है,केवल पंडे-पुजारी को ही पूजन अर्चन के लिए प्रवेश की अनुमति रहेगी। लेकिन सत्ता पक्ष के नेता,मंत्री मंदिर के नियमों की धज्जियां उड़ाने में अपनी शान समझते है। शनिवार को महाकाल की नगरी उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने नियमों की अवहेलना करते हुए गर्भगृह में प्रवेश कर पूजन किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के सराफा मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी भी थे। मामले में विधायक का कहना था कि कोई प्रतिबंध है तो क्या,मैं तो सोला पहनकर गया था। मंदिर प्रशासक का कहना है कि गर्भगृह में प्रवेश पर पाबंदी का नियम लागू है। शनिवार को मंदिर की ओर से किसी को अनुमति नहीं दी गई थी,बावजूद इसके विधायक नियमों की अवहेलना करते हुए गर्भगृह में पूजन करने पहुंचे।
कांग्रेस के हल्ला बोल आंदोलन में प्रदेश अध्यक्ष पटवारी सहित वरिष्ठ नेतागण शामिल होंगे
प्रदेश कांग्रेस द्वारा 16 अगस्त को शहर में आयोजित होने वाले हल्ला बोल आंदोलन में वरिष्ठ कांग्रेसी नेतागण शामिल होंगे। पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए प्रभारी चंद्रसिंह सौधिया,विधायक दिनेश जैन बोस, शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी, जिलाध्यक्ष कमल पटेल, माया त्रिवेदी ने बताया कि महाकाल मंदिर में व्याप्त व्यवस्थाओं,शिप्रा नदी की दुर्दशा,शहर में बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था को लेकर आयोजित होने वाले आंदोलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमेश सिंघार,वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह,अरूण यादव,सज्जनसिंह वर्मा सहित वरिष्ठ नेतागण शामिल होंगे। आंदोलन में प्रदेश भर से करीब 10 हजार कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।