दिवंगत एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी के पिता शंकर बनर्जी ने कहा है कि उन्हें तुनीषा की मौत एक हत्या का मामला लगती है। उन्होंने इसकी तुलना सुशांत सिंह राजपूत मर्डर केस से की, और कहा कि एक पिता होने के नाते वह तुनीषा की मां का दर्द समझ सकते हैं। बता दें कि प्रत्युषा बनर्जी का निधन 24 साल की उम्र में हो गया था और साल 2016 में उनके आत्महत्या करने का मामला सामने आया था।
वहीं हाल ही में 20 वर्षीय एक्ट्रेस तुनीषा शर्मा ने 24 दिसंबर को अपने टीवी शो Ali Baba Dastaan-E-Kabul के सेट पर सुसाइड कर लिया। तुनीषा के को-स्टार और एक्स-बॉयफ्रेंड शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बात करें प्रत्युषा बनर्जी के पिता द्वारा कही गई बातों की तो उन्होंने कहा, 'जब मैंने तुनीषा के बारे में खबर पढ़ी तो मुझे बहुत बुरा लगा।'
एक रिपोर्ट के मुताबिक शंकर बनर्जी ने बताया, 'ईमानदारी से कहूं तो जितना मैं समझ पा रहा हूं, तुनीषा की मौत मुझे हत्या का मामला लगती है। पिछले कुछ सालों में सभी हत्याओं को सुसाइड की शक्ल दी गई है। सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। जब मैं अपनी पत्नी से बात कर रहा था तो हम दोनों रो रहे थे कि एक और मां ने अपनी 20 साल की बच्ची को खो दिया।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
प्रत्युषा बनर्जी के पिता ने बताया तुनिषा शर्मा और सुशांत की मौत में कनेक्शन
- 31 Dec 2022