इंदौर। एक नवविवाहिता ने ससुराल वालों से प्रताड़ित होकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने जांच के बाद पति सहित आधा दर्जन रिश्तेदारों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।
सीएसपी अन्नपूर्णा बीपीएस परिहार के अनुसार करीब 3 सप्ताह पहले विनीशा वर्मा निवासी उषा नगर ने खुदकुशी कर ली थी। जांच में यह बात सामने आई कि उसका पति गौरव वर्मा सहित ससुराल के राजलक्ष्मी ,विवेक, सुनील ,लीलाबाई ,कमला सभी निवासी जलगांव महाराष्ट्र और संतोष निवासी बड़ोदिया उसे छोटी-छोटी बातों पर ताने देने के साथ मारपीट करते थे। युवती ने जब बेटी को जन्म दिया तो ससुराल वालों और पति ने घर से ही निकाल दिया था। इन्हीं बातों की वजह से वह बेहद तनाव में थी। कई दिनों से अपने माता-पिता के घर रह रही थी। जब ससुराल वालों का रवैया बदलता नजर नहीं आया तो उसने अपनी जान दे दी।
शादी के बाद नौकरी छुड़वाई, दहेज के लिए परेशान करते थे
निजी कंपनी में नौकरी करने वाली युवती की शादी के बाद ससुराल वालों ने नौकरी छुड़ा दी। इसके बाद दहेज के लिए प्रताड़ना देते हुए मारपटी शुरू कर दी। पीड़िता आखिर पुलिस की शरण ली। स्कीम नंबर 78 निवासी अपर्णा मौरे (30) की शिकायत पर लसूड़िया पुलिस ने पति विजय मोरे निवासी सैटेलाइट जंक्शन और सास चंदा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद उसकी निजी कंपनी से नौकरी छुड़वा दी, जबकि वह पैरों पर खड़ा होना चाहती थी। उसे परेशान किया इस कारण ससुराल से अलग होना पड़ा।
तीन बेटी हुई तो पति करने लगा परेशान
द्वारकापुरी पुलिस ने सपेरानाथ मोहल्ला अहिरखेड़ी में रहने वाली रजनी की शिकायत पर पति के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसे तीन बेटियां है। तीसरी बार बेटी का जन्म होने के कारण पति राहुल उससे आए दिन मारपीट करते ह और मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देने लगा। दो दिन पहले पति ने रजनी के साथ गालीगलौच करते हुए जमकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दे डाली। शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंदौर
प्रताड़ना से दुखी होकर दी थी जान, विवाहिता की खुदकुशी में आधा दर्जन पर केस
- 03 Jul 2021