पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
इंदौर। म.प्र. युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे ने कहा कि प्रदेश की नई युवा नीति में मीडियाकर्मियों के लिये भी यथोचित प्रावधान किये जा रहे हैं। उन्होंने भावी मीडियाकर्मियों का आव्हान किया कि वे अपनी ताकत को पहचाने और समयानुकूल परिवर्तन के लिये तैयार रहे।
डॉ. खरे स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. द्वारा पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के सम्मान समारोह श्नए कदमश् को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार डॉ. प्रकाश हिंदुस्तानी ने कहा कि आज भी पत्रकारिता सबसे पवित्र पेशे में शुमार है जिसके माध्यम से आम जनता के दु:ख तकलीफों को उजागर किया जाता है। आजादी के दौर में भी सभी प्रमुख क्रांतिकारियों और देशभक्तों ने पत्रकारिता को अलख जगाने का माध्यम बनाया। यह दायित्व आज भी मीडिया निभा रहा है। डॉ. हिंदुस्तानी ने भावी पत्रकारों का आव्हान किया कि वे विषय विशेषज्ञ बनें। कार्यक्रम में डॉ. अपूर्व त्रिवेदी, डॉ. दीपमाला गुप्ता, डॉ. सौरभ सोनी एवं वंदना जोशी विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथियों ने भारतीय पत्रकारिता महोत्सव में सहभागिता करने वाले स्कूल आॅफ जर्नलिजम एण्ड मास्क कम्प्यूनिकेशन, श्री जैन दिवाकर कॉलेज, गवर्मेंट आर्ट्स एण्ड कॉमर्स कॉलेज, रैनेसा यूनिवर्सिटी एवं माया एकेडमी आॅफ एडवांस क्रिएटीविटी के दो सौ विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और पुस्तकें भेंट की। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत रचना जौहरी, कीर्ति राणा, रवि चावला, मीना राणा शाह, अभिषेक सिसौदिया एवं सुदेश गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की जानकारी अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने दी। स्मृति चिन्ह मुकेश भार्गव, राजवीर सिंह होरा, प्रवीण धनोतिया एवं सत्यजीत शिवणेकर ने भेंट किये। सचिव आकाश चौकसे ने आभार व्यक्त किया।
इंदौर
प्रदेश की युवा नीति में मीडिया को भी उचित स्थान- डॉ. निशांत खरे
- 23 May 2023