Highlights

इंदौर

प्रदेश के सबसे बड़े थोक किराना बाजार ... सियागंज में भीषण आग, लाखों लीटर पानी से पाया काबू

  • 06 Jul 2023

इंदौर। प्रदेश के सबसे बड़े थोक किराना बाजार सियागंज की दुकानों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते ही आग ने विकराल रूप ले लिया और दुकानें धूं-धूं करने जलने लगी, जिससे पूरे इलाके में हडक़ंप मच गया। बुधवार देर रात लगी आग में करोड़ों रुपयों के नुकसान की आशंका है। दुकानों में किराना, घी, तेल आदी होने के कारण आग पर काबू पाने में परेशानी आई। लगभग आठ घंटे तक आग को बुझाने के प्रयास चलते रहे, तब कहीं जाकर लाखों लीटर पानी का उपयोग कर आग पर काबू पाया गया। आग की सूचना मिलते ही कारोबारी भी पहुंच गए।
दमकल विभाग के मुताबिक आग करीब ढाई बजे लगी थी। फायर ब्रिगेड के एसआई संतोष कुमार दुबे ने बताया कि बुधवार रात करीब ढाई बजे के लगभग कंट्रोल रूम से आग की सूचना मिली थी। सिया गंज में गौतमपुरा वाला की कीटनाशक दवाई ओर केमिकल की दुकान में पीछे की तरफ लपटें उठ रही थी। सूचना मिलते ही फाय ब्रिगेड की गाडिय़ां पहुंची और आग पर काबू करने का प्रयास किया। लेकिन केमिकल में ब्लास्ट होने के चलते आग ओर भीषण होती गई।  
गौतमपुरा वाला के पास ईश्वर दास की किराना दुकान का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। वहीं दो अन्य दुकानों को भी नुकसान हुआ है। आग को बुझाने के लिये अब तक करीब 5 लाख लीटर से ज्यादा पानी डाल दिया गया है। 25 कर्मचारी लगातार आग को बुझाने का प्रयास करते रहे। यहां भीषण आग के चलते दमकल की चार गाडिय़ां मौके पर मौजूद रही।
शटर तोडक़र डाला, पानी
आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिलती देख जेसीबी से दुकानों के शटर तोड़े गए और फिर पानी व केमिकल (फोम) डाला गया। आग बुझाने में लगभग पांच लीटर पानी का उपयोग किया गया। अभी यह पता नहीं चल सका है कि दुकानों में आग किस कारण से लगी थी।
दूर तक दिखाई दी लपटें
सियागंज जैसे मार्केट में आग की खबर से हडक़ंप मच गया। आग की लपटे और धुएं का गुबार दूर तक दिखाई दे रहा था। खबर मिलते ही सियागंज के व्यापारी भी पहुंच गए। जिन दुकानों में आग लगी उसके पास में लगी दुकानों को खाली करने लग गए। रहवासी भी मदद करने आ गए। हालांकि दमकलकर्मियों ने दूसरी दुकानों को नुकसान नहीं होने दिया।