भोपाल। रेलवे ने मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों को राहत देते हुए प्रदेश से दिल्ली, गुजरात, यूपी, महाराष्ट्र, बिहार और कर्नाटक जाने वाले रेल यात्रियों के लिए 10 स्पेशल ट्रेने चलाई हैं। इन ट्रेनों से यात्री मुंबई, पुणे, सूरत, झांसी, दिल्ली, दानापुर और बेंगलुरु जैसे शहरों की यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा करीब 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि भी रेलवे ने बढ़ाई है। इससे लाखों रेल यात्रियों को फायदा मिलेगी। भोपाल रेल मंडल सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया अतिरिक्त यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य से रेलवे यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेने चलाता है। इससे जहां एक तरफ यात्रियों सुविधा मिलती है दूसरी तरफ मध्य प्रदेश और भोपाल रेल मंडल के लाखों रेल यात्रियों को फायदा होगा।
प्रदेश के इन स्टेशनों से यात्री कर सकेगें सफर-
यह ट्रेनों प्रदेश के कुछ मुख्य शहरों के स्टेशनों पर हॉल्ट लेकर रवाना होंगी। जिसमें भोपाल, बीना, विदिशा, शिवपुरी, गुना, रुठियाई, चाचौड़ा बीनागंज, ब्यावरा, राजगढ़ स्टेशन, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, कटनी, इटारसी, मक्सी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर आदि जैसे स्टेशन शामिल हैं।
यह हैं नई स्पेशल ट्रेने-
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल लगातार ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के चलते रेलवे ने महाराष्ट्र के यात्रियों को राहत देने के लिए वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे के बीच 13-13 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसमें गाड़ी संख्या 01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 5 जुलाई से 27 सितंबर तक प्रति बुधवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से दोपहर 12.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11.35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09121 पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 6 जुलाई से 28 सितंबर तक प्रति गुरुवार को पुणे स्टेशन से दोपहर 3.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सुबह 9.35 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में ललितपुर, बीना,विदिशा, भोपाल, नर्मदापुरम, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, कोपरगांव, अहमद नगर एवं दौंड कॉर्ड लाइन स्टेशनों पर रुकेगी।
कानपुर सेंट्रल-एलटीटी के मध्य 13-13 ट्रिप स्पेशल-
कानपुर सेंट्रल-एलटीटी मध्य 13-13 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसमें गाड़ी संख्या 04151 कानपुर सेंट्रल-एलटीटी सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई से 29 सितंबर तक प्रति शुक्रवार को कानपुर सेंट्रल से दोपहर 3.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 2.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04152 एलटीटी-कानपुर सेंट्रल सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 8 जुलाई से 30 सितंबर तक प्रति शनिवार को एलटीटी स्टेशन से शाम 5.15 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन दोपहर 15.25 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी। यह रास्ते में गाड़ी दोनों दिशाओं में फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल एवं इगतपुरी स्टेशनों पर रुकेगी।
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांद्रा टर्मिनस के मध्य 13-13 ट्रिप स्पेशल ट्रेन
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांद्रा टर्मिनस के मध्य 13-13 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 6 जुलाई से 28 सितंबर तक प्रति गुरुवार को विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से शाम 4.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 4 बजे बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02200 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 8 जुलाई से 30 सितंबर तक प्रति शनिवार को बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से सुबह 5.10 बजे प्रस्थान कर सुबह 5 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दतिया, डबरा, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, रुठियाई, चाचौड़ा बीनागंज, ब्यावरा राजगढ़, मक्सी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वड़ोदरा, भड़ूच, सूरत, वापी, बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी।
02-02 ट्रिप चल रही दानापुर- बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन
दानापुर- बेंगलुरु-दानापुर के मध्य 2-2 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इसमें गाड़ी संख्या 03259 दानापुर- बेंगलुरु एक्सप्रेस 11 जुलाई (मंगलवार) को दानापुर स्टेशन से दोपहर 3 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 1 बजे बेंगलुरु स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03260 बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल 6 जुलाई एवं 13 जुलाई (गुरुवार) को बेंगलुरु स्टेशन से रात 11.25 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन रात 11.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में आरा जंक्शन, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, गुडूर, पेराम्बूर, काटपाड़ी,जोलारपेट्टई एवं बांगरपेट स्टेशनों पर रुकेगी।
भोपाल
प्रदेश को 6 राज्यों से जोड़ेंगी 10 स्पेशल ट्रेन, 20 ट्रेनों की अवधि भी बढ़ाई
- 06 Jul 2023