Highlights

भोपाल

प्रदेश में अप्रैल और अक्टूबर में सबसे ज्यादा छुट्टियां

  • 02 Jan 2024

भोपाल। साल 2024 में मध्यप्रदेश में किस महीने में कितनी सरकारी छुट्टियां और कहां-कब बड़े इवेंट हैं। जनवरी में 26 से 28 तक : गणतंत्र दिवस शुक्रवार को है, फिर 27 जनवरी को शनिवार और 28 को रविवार की छुटटी।
मार्च में दो लॉन्ग वीकेंड: पहला लॉन्ग वीकेंड 8 से 10 मार्च तक। 8 मार्च (शुक्रवार) को महाशिवरात्रि के बाद शनिवार, रविवार की छुट्टी। दूसरा लॉन्ग वीकेंड 29 से 31 मार्च तक। 29 को गुड फ्रायडे के बाद शनिवार, रविवार।
मई में 10 से 12 तक : 10 मई शुक्रवार को परशुराम जयंती, फिर शनिवार, रविवार की छुट्टी।
जून में 15 से 17 तक : शनिवार और रविवार के बाद सोमवार (17 जून ) को इदुज्जुहा का अवकाश।
अगस्त में दो लॉन्ग वीकेंड : 17 को शनिवार, 18 को रविवार और 19 सोमवार को रक्षाबंधन। जन्माष्टमी सोमवार (26 अगस्त) को है। शनिवार, रविवार को मिलाकर लगातार तीन दिन (24 से 26) छुट्टी।
सितंबर में 14 से 16 तक : 14 को शनिवार, 15 को रविवार और 16 सोमवार को मिलाद उन नबी की छुट्टी।
नवंबर में 15 से 17 तक : 15 शुक्रवार को गुरुनानक जयंती व राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस के अवकाश के बाद शनिवार व रविवार की छुटटी।