Highlights

भोपाल

प्रदेश में अब तक 764.4 मिमी बारिश

  • 12 Sep 2023

जहां से मानसून ने मप्र में एंट्री ली थी, सिर्फ वहीं के 5 जिलों में 1000 मिमी बारिश का आंकड़ा पार
भोपाल । सितंबर में मेहरबान हुए मानसून के कारण प्रदेशभर में बारिश का सिलसिला जारी है। इस बार प्रदेश के जिस इलाके से 24 जून को मानसून ने एंट्री ली थी, वहीं के पांच जिलों में सबसे पहले बारिश का आंकड़ा 1000 मिमी के पार हुआ। ये जिले मंडला, डिंडोरी, सिवनी और जबलपुर और नरसिंहपुर हैं। इनमें नरसिंहपुर में 1100 मिमी बारिश का आंकड़ा पार हुआ। इन पांच जिलों के अलावा प्रदेश के किसी और जिले में इस सीजन में अब तक बारिश का आंकड़ा चार अंकों में नहीं पहुंचा है। प्रदेश में अब तक 764.4 मिमी बारिश हुई। यह सामान्य बारिश 868.6 मिमी से 12 प्रतिशत कम है।
इसकी यह है खास वजह
मौसम केंद्र के फोरकास्ट इंचार्ज वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक अगस्त के पहले हफ्ते में बारिश का जो दौर आया था तब इन जिलों में 200 मिमी से ज्यादा बारिश हो गई थी। तब बाकी जिलों में इनकी तुलना में ज्यादा बारिश नही हुई थी। उस वक्त जो मानसूनी सिस्टम आया था, उसका असर भी इन्हीं जिलों में ज्यादा हुआ था। यही कारण है कि प्रदेश के इन 13 जिलों में बारिश का आंकड़ा 900 और 1000 मिमी के पार पहुंचा।
अभी और जरूरत... भोपाल जिले में 630.3 मिमी बारिश
भोपाल जिले में अब तक 630.3 मिमी बारिश ही हुई है। प्रदेश के इन 13 जिलों से बारिश के मामले में अभी बहुत दूर है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 14 सितंबर से 19 सितंबर तक संभावित बारिश के दौर में यदि तेज बारिश हुई तो ही भोपाल जिला इस आंकड़े तक पहुंच सकता है।
बन गया मानसूनी सिस्टम...
बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवा का घेरा बन गया है। अगले 48 घंटे में यह कम दबाव के क्षेत्र में बदल सकता है। इसका असर होने से फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है।