Highlights

भोपाल

प्रदेश में रातें भी गर्म, दो दिन और तेज गर्मी

  • 16 Jun 2023

टीकमगढ़-उमरिया में रात का टेम्प्रेचर हाई; धार, बालाघाट-रतलाम में लू जैसी स्थिति
भोपाल। मानसून की एंट्री से पहले मध्यप्रदेश में दिन और रात दोनों ही तप रहे हैं। जून में खजुराहो में दिन का पारा 45 डिग्री के आंकड़े को छू चुका है, जबकि दतिया, दमोह टीकमगढ़, उमरिया, रीवा, नौगांव और ग्वालियर की रातें सबसे गर्म हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने 15 जून की रात में भी टेम्प्रेचर के बढऩे का अनुमान लगाया है। खासकर टीकमगढ़-उमरिया में तापमान ज्यादा रहेगा। धार, बालाघाट और रतलाम में लू जैसी स्थिति है। छतरपुर के खजुराहो और नौगांव में भी गर्म हवाएं चल रही हैं।
दिन-रात पड़ रही भीषण गर्मी से 17 जून के बाद ही थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि राजस्थान में मौसम बदलेगा। इसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा। 15 और 16 जून को भी तेज गर्मी वाला मौसम रहेगा। हालांकि, तेज गर्मी के बीच प्रदेश के कई शहरों में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। बादल छाए रह सकते हैं। भोपाल में बुधवार शाम 7 बजे तेज बारिश हुई।
क्यों पड़ रही तेज गर्मी?
सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि अरब सागर में उठे चक्रवात ह्यबिपरजॉयö ने प्रदेश से सारी नमी खींच ली है। इस कारण प्रदेश में मौसम साफ है और गर्मी का असर है। दूसरी ओर, राजस्थान भी गर्म है। इस कारण वहां से गर्म हवाएं मध्यप्रदेश में आ रही है। सीमा के जिलों में गर्मी का असर ज्यादा है। तूफान पाकिस्तान के रास्ते राजस्थान में जाएगा। वहां पर 16-17 जून को बारिश होने के आसार है। इस कारण मध्यप्रदेश में भी मौसम बदलेगा। गर्म हवाएं ठंडी हवाओं में बदल जाएगी। गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
पिछले 24 घंटे में कहां - कितनी बारिश-
पिछले 24 घंटे में खंडवा के न्यू हरसूद इलाके में 14 मिमी, धार के मनावर में 5, धरमपुरी में 1, पीथमपुर में 0.2 मिमी बारिश दर्ज हुई। इसी तरह बड़वानी के चाचरीयापाटी में 4, सीहोर के शहरी इलाके में 2,एग्रो-ऑब्स में 3.5, रायसेन के बरेली में 1, बुरहानपुर के नेपानगर में 0.5,सिवनी के केवलारी में 10.2, सिंगरौली के देवसर में 8.2, अनूपपुर के बिजुरी में 2.2, बेनीबारी में 0.6, बालाघाट के मलाजखंड में 2, लालबर्रा में 2 और सीधी के बहरी में 0.8 मिमी पानी गिरा। भोपाल शहर व बैरागढ़, देवास, मंदसौर, सागर, मंडला, डिंडोरी, छिंदवाड़ा में भी बारिश हुई है।
9 शहरों में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री के पार-
हवा में नमी नहीं होने के कारण मध्यप्रदेश की रातें भी गर्म हैं। प्रदेश के 9 शहरों में न्यूनतम तापमान बुधवार रात 30 डिग्री के पार पहुंच गया। दतिया, नौगांव में यह 32 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। सतना, खजुराहो में 31.6, तो रीवा में 31.5 डिग्री दर्ज हुआ। मलाजखंड में 21.6, पचमढ़ी में 23.8 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।