Highlights

भोपाल

प्रदेश में 3 दिन बदला रहेगा मौसम

  • 16 Oct 2023

यूपी-राजस्थान से सटे क्षेत्र समेत 11 जिलों में बारिश; सर्दी भी बढ़ेगी
भोपाल।  मध्यप्रदेश में  मौसम बदला रहेगा। खासकर उत्तर प्रदेश और राजस्थान से सटे जिलों में हल्की बारिश होगी। ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच समेत 11 जिलों में बारिश हो सकती है। ऐसा वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने के कारण होगा।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि 15, 16 और 17 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के उत्तरी और मध्य हिस्से में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी। बारिश का दौर थमने के बाद ठंड का असर बढ़ेगा। अक्टूबर के आखिरी में रात के टेम्प्रेचर में गिरावट होगी।
2 दिन कहां होगी बारिश-
16 अक्टूबर: ग्वालियर, भिंड, दतिया, मुरैना, श्योपुरकलां, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, आगर-मालवा, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, विदिशा, भोपाल, रायसेन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, पन्ना, छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, रीवा और सतना।
17 अक्टूबर: ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुरकलां, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना और सतना।
गर्मी-गुलाबी ठंड का असर रहा, अब बारिश भी-
अक्टूबर में तीनों मौसम का ट्रेंड है। जैसे दिन में गर्मी पड़ती है। इस बार ऐसा ही हुआ। भोपाल, ग्वालियर, दमोह, जबलपुर, उज्जैन समेत कई शहरों अक्टूबर में ऐसी गर्मी पड़ी कि जैसे मार्च-अप्रैल का महीना हो। कई जिलों में पारा 37 डिग्री से ज्यादा ही रहा।
अक्टूबर के शुरूआती सप्ताह में गुलाबी ठंड का असर भी रहा। हालांकि, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव नहीं होने, राजस्थान से सूखी हवा के आने और धूप की तीव्रता 20% तक बढ़ने से गुलाबी ठंड का असर कम हो गया।
गर्मी का असर बरकरार, भोपाल में 36.7 डिग्री पारा-
इधर, प्रदेश में गर्मी का असर बरकरार रहा। भोपाल में रिकॉर्ड 36.7 डिग्री पर तापमान पहुंच गया। दमोह लगातार प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 37.8 डिग्री तक पहुंच गया। ग्वालियर, खजुराहो, गुना में गर्मी का असर ज्यादा रहा।