भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकार 45 नए दीनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र खोलेगी। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। दीन दयाल अंत्योदय रसोई योजना के तहत 25 चलित केंद्र एवं 20 स्थायी केंद्र शामिल हैं।
धार्मिक महत्व के स्थल और मंडीदीप, पीथमपुर जैसी औद्योगिक नगरी में एक-एक रसोई केंद्र संचालित किए जाएंगे। 20 हजार से अधिक संख्या वाले निकायों में स्थायी दीनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र खोले जाएंगे। बड़े शहरों में चलित केंद्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। ऐसी संस्थाएं जो स्वेच्छा से शासन के इन केंद्रों पर भोजन उपलब्ध कराना चाहती हैं, उन्हें भी योजना से जोड़ा जाएगा।
गरीब परिवारों के लिए संचालित की जा रही योजना-
प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में व्यवसाय एवं श्रम कार्यो के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से गरीब परिवारों का आगमन होता है। कार्य एवं व्यवसाय की तलाश में आने वाले गरीब परिवारों को भोजन के लिए भटकना पडता है। ऐसे गरीब शहरी परिवारों को सस्ते दर पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के उद्धेश्य से प्रदेश में दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना शुरू की गई है। छह धार्मिक नगरी मैहर, अमरकंटक, महेश्रवर, ओमकारेश्रवर, चित्रकूट एवं ओरछा सहित प्रदेश के 52 जिलों में 104 रसोई केंद्रों का संचालन किया जा रहा है।
भोपाल
प्रदेश में 45 नए दीनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र खोलेगी सरकार
- 25 Apr 2023