ठेकेदार की लापरवाही उजागर, नहीं डाली पानी की लाइन, नोटिस देकर मांगा जवाब
न्यू गौरी नगर में कचरा एवं गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध स्पॉट करने के निर्देश
- कुलकर्णी नगर क्षेत्र में भी लोगों से पानी की समस्या को जाना
इंदौर। नायता मुंडला स्थित नए आरटीओ के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अमलताश परिसर में फ्लैट बनाए गए हैं। इनमें लोग रहने आ गए, किंतु उन्हें पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कारण ठेकेदार एजेंसी ने पेयजल लाइन का काम शुरू करने के बाद अभी तक पूरा नहीं किया है, जबकि ठेका लिए 3 वर्ष हो गए हैं। अभी तक पेयजल लाइन न डालने की पोल सुबह उस समय खुल गई, जब निगमायुक्त अमलताश परिसर का निरीक्षण करने पहुंचीं। लाइन न डलने पर उन्होंने ठेकदार एजेंसी बंसल को नोटिस देकर कार्रवाई करने के आदेश जिम्मेदार अफसरों को दिए।
अमलताश परिसर में पेयजल की समस्या को देखते हुए निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने साथ में चल रहे जलप्रदाय विभाग और प्रधानमंत्री आवास योजना के अफसरों की क्लास लगा दी। साथ ही सवाल किया कि यहां पर पेयजल लाइन का काम कब से चल रहा है। इस पर अफसरों ने जवाब दिया कि पेयजल लाइन का काम बंसल एजेंसी के माध्यम से 3 वर्ष पहले शुरू किया था, किंतु काम अभी तक पूरा नहीं हुआ। इस पर निगमायुक्त सिंह नाराज हो गई और कहा कि क्या 10 वर्षों में पानी की व्यवस्था करोगे। साथ ही अफसरों को निर्देशित किया गया कि जब तक नर्मदा लाइन डालने का कार्य पूर्ण नहीं होता है, तब तक टैंकर चलाने के साथ नया ट्यूबवेल कराने का अफसरों से कहा गया। निगमायुक्त सिंह ने अमलतास परिसर के संपर्क रोड निर्माण के कार्यों को आगामी दो-तीन दिन में शुरू करने के निर्देश दिए। यहां पर सीवर की व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए एसटीपी प्लांट निर्माण के संबंध में भी कार्यपालन यंत्री यंत्री सुनील गुप्ता को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
तुम आते तो लोग मुझे नहीं बताते पानी की समस्या
सोमवार सुबह शहर की सफाई व्यवस्था देखने निगमायुक्त सिंह निकलीं। उन्होंने परदेशीपुरा, न्यू गौरी नगर, आइटीआए रोड, कुलकर्णी नगर, क्लर्क कॉलोनी, सफेद मंदिर रोड का निरीक्षण किया। न्यू गौरी नगर के लोगों ने निगमायुक्त सिंह से शिकायत की कि नर्मदा लाइन होने के बावजूद पानी नहीं आता है। इस पर उन्होंने संबंधित सब इंजीनियर से पूछा कि मैं यहां आई हूं तो लोग मुझे बता रहे हैं कि पानी नहीं आता है। क्या आप यहां नहीं आते, अगर आप आते तो इनकी समस्या का समाधान हो जाता। उन्होंने न्यू गौरी नगर एवं अन्य क्षेत्रों में पानी क्यों नहीं आ रहा है? इसके लिए टीम लगाकर चेक कराने और पानी की समस्या का समाधान शीघ्र करने के निर्देश दिए । न्यू गौरी नगर में कचरा एवं गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध स्पॉट करने के संबंधित को निर्देश दिए गए। उन्होंने कुलकर्णी नगर क्षेत्र में भी लोगों से पानी की समस्या को जाना।
इंदौर
प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत अमलतास परिसर बनाए गए आवासों का निरीक्षण करने पहुंची निगमायुक्त
- 23 May 2023