नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने वाले हैं. लेकिन उससे पहले ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस एक्सप्रेस-वे पर साइकिल चलाकर इसका उद्घाटन करने का दावा कर दिया. सपा कार्यकर्ताओं ने एक्सप्रेस-वे पर फूल चढ़ाकर और साइकिल चलाकर इसे जनता को समर्पित कर दिया. इतना ही नहीं, समाजवादी पार्टी ने जनता को बधाई भी दे दी.
लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार बीजेपी सरकार को घेर रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एक्सप्रेस-वे को उनकी ही सरकार की उपलब्धि बताते रहे हैं. अखिलेश ये भी कहते रहे हैं कि बीजेपी सपा के कामों का ही उद्घाटन कर रही है.
"सपा का काम जनता के नाम"
समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर साइकिल चलाकर एवं पुष्प चढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया इसको जनता को समर्पित।
ये पूर्वांचल की प्रगति को गति देगा।
साभार aajtak.in