Highlights

इंदौर

प्रभात फेरी में मर्डर केस में बजरंग दल का प्रदर्शन

  • 08 Jan 2024

कार्यकर्ता और रहवासी तख्तियां लेकर राजवाड़ा पहुंचे
इंदौर। इंदौर के रणजीत हनुमान प्रभात फेरी के दौरान शुभम रघुवंशी की हत्या के मामले में रविवार को बजरंग दल ने राजवाड़ा स्थित कृष्णपुरा छत्री पर प्रदर्शन किया। बजरंग दल कार्यकर्ता राजबाड़ा पर हाथ में शुभम रघुवंशी के फोटो लगी तख्तियां लेकर पहुंचे।
तख्तियों पर लिखा था हमारा युद्ध नशे के विरुद्ध। उन्होंने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शहर भर में नशे ने काफी पैर पसारे हैं। जिसका शिकार युवा हो रहे हैं। हालांकि सुबह अचानक पहुंचे बजरंगियों से बात करने के लिये यहां पुलिस व प्रशासन का एक भी अफसर मौजूद नहीं था।
हत्यारों को फांसी देने की मांग
शुभम की हत्या में पकड़ाए हत्यारों को बजरंगी फांसी देने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि परिवार को प्रशासन उचित मुआवजा भी दिलवाए। शुभम के बारे में बताया कि वह बजरंग दल के साथ एक अच्छा स्वयं सेवक भी था। इलाके में कई लोगों की मदद करता था। मामूली कहासुनी में उसकी बेरहमी से चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।