Highlights

इंदौर

प्रशासन लापरवाह हुआ तो सामाजिक संस्थाओं ने पकड़ा मैदान

  • 05 Mar 2022

4 मंदिरों से भिखारियों को हटाया, रैनबसेरा पहुंचाया
इंदौर।  भिक्षुक मुक्त इंदौर अभियान के तहत इंदौर में इस दिशा में काम करने वाली संस्था ने शुक्रवार को चार मंदिरों के बाहर से भिक्षुकों को रेस्क्यू किया और कुछ को समझाइश देकर घर रवाना किया। संस्था ने रेस्क्यू किए भिक्षुकों को परदेशीपुरा के भिक्षुक पुनर्वास केंद्र में रखा है।
संस्था परम पूज्य रक्षक आदिनाथ वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसायटी की टीम ने राजबाड़ा के महालक्ष्मी मंदिर, उषा नगर के लक्ष्मीमाता मंदिर, बड़ा गणपति और श्री रणजीत हनुमान मंदिर के बाहर ये रेस्क्यू अभियान चलाया। इसमें 5 भिक्षुकों को रेस्क्यू किया गया और 22 बुजुर्ग भिक्षुकों को समझाइश देकर उनके घर रवाना किया गया। संस्था की रूपाली जैन ने बताया कि रेस्क्यू किए बुजुर्ग भिक्षुकों को परदेशीपुरा के भिक्षुक पुनर्वास केंद्र  में रखवाया गया है। केंद्र की योजना के तहत इंदौर को भिक्षुकमुक्त बनाने का अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते कल संस्था ने ये अभियान चलाया।