नोएडा। नोएडा के सेक्टर-168 स्थित शांति इंटरनेशनल स्कूल में कई बार चेतावनी के बाद भी छात्रों द्वारा लंबे बाल न कटवाने पर स्कूल की एक महिला टीचर ने जबरन 10 से 12 बच्चों के बाल काट दिए। इससे नाराज अभिभावकों ने गुरुवार को स्कूल में जमकर हंगामा किया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने टीचर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।
सेक्टर-168 स्थित शांति इंटरनेशनल स्कूल में अनुशासन की जिम्मेदारी संभालने वाली टीचर ने कक्षा 11वीं के बच्चों को कई बार बाल छोटे करवाने के लिए कहा था, लेकिन 10-12 बच्चों ने ऐसा नहीं किया। आरोप है कि बुधवार को उस महिला टीचर ने स्कूल के ही कुछ अन्य बच्चों को बुलाकर उनके माध्यम से इन बच्चों के बाल कटवा दिए।
अभिभावकों से की शिकायत : खुद के बेतरतीब बाल काटे जाने की शिकायत बच्चों ने अपने-अपने अभिभावकों से की। जिसके बाद गुरुवार को उनके अभिभावक स्कूल पहुंचे और स्कूल में इसका विरोध करने के साथ ही जमकर हंगामा किया। अभिभावकों ने कहा कि टीचर को कोई अधिकार नहीं है कि वह इस तरह से बच्चों को अपमानित करे। अभिभावक टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। उन्होंने इसकी शिकायत थाना एक्सप्रेस पुलिस से भी की। सूचना मिलने पर पुलिस और स्कूल प्रबंधन पहुंच गया। स्कूल में हंगामा होते देखकर प्रबंधन ने अभिभावकों से बातचीत की।
साभार लाइव हिन्दुस्तान