Highlights

इंदौर

पूरे इंदौर में दिवाली जैसा नजारा

  • 23 Jan 2024

राम नाम की गूंज,  लाखों दीपक हुए प्रज्जवलित, राजवाड़ा और छप्पन भी दमका
इंदौर।  22 जनवरी यानी आज अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा शहर राममय हो गया एक समय तो ऐसा लगा मानो पूरी अयोध्या मां अहिल्या की नगरी में उतर आई हो । शाम होते ही पूरे शहर में दीपावली जैसा नजारा दिखाई दिया। सुबह 5 बजे से ही मंदिर रोशन हो गए। गली-गली मंदिर-मंदिर में राम नाम गूंज रही। कलश यात्रा, शोभायात्रा में लोग थिरकते रहे । हार-फूलों से मंदिरों में देव प्रतिमाओं का शृंगार किया गया। फूल बंगले बनाए गए। 500 से ज्यादा स्थानों पर राम मंदिर की प्रतिकृति तैयार की गई।  
मंदिरों में अखंड रामायण पाठ, सुंदर कांड से लेकर मोहल्लों में श्रीराम कथा का आयोजन हुआ। शाम को दिवाली जैसा माहौल रहा घर-घर दीप जलाए गए। बच्चों द्वारा घर-घर राम आधारित पेंटिंग बनाई गई। पूरे शहर में लाखों  दीये  प्रज्जवलित किए गए।
उधर, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पितृ पर्वत पर लगाई गई बड़ी स्क्रीन में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव छकश्ए देखा। सुंदर कांड का पाठ किया और भजन गाए। विजयवर्गीय ने गोविंदा आला रे..गाते हुए नृत्य भी किया।
खजराना इलाके में मिला-जुला माहौल
खजराना गणेश मंदिर रोड को जबर्दस्त तरीके से भगवा झंडों से सजाया गया । सड़क के दोनों ओर शृंगार किया गया। हालांकि, मुस्लिम इलाके में भारी बल तैनात किया गया। अफसर पैदल पेट्रोलिंग करते रहे। यहां मार्केट 90 फीसदी बंद रहा। पूरे इलाके में मिला-जुला माहौल नजर आया।
शहर के सभी शॉपिंग माल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, बड़े बाजार, सार्वजनिक स्थानों और रहवासी इलाकों में राम मंदिर की प्रतिकृति व अयोध्या मॉडल पर खास सजावट की गईै। संस्थानों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष लाइटिंग और डेकोरेशन किया गयौ।