Highlights

इंदौर

पार्किंग में खड़ी कारों पर बरसाए पत्थर

  • 18 Sep 2023

इंदौर। द्वारकापुरी में रविवार रात बदमाशों ने सड़क पर खड़ी कारों के कांच फोड़ दिए। सुबह जब रहवासी जागे तो कार के कांच टूटे देखे। जहां घटना हुई उसके सामने ही अहीरखेड़ी इलाका है। जहां पांच दिन पहले गोली चलने की घटना हुई थी।
द्वारकापुरी पुलिस को सोमवार सुबह सूचना मिली कि सूर्यदेव नगर में बदमाशों ने तोड़फोड़ की घटना की है। सूचना के बाद डायल 100 मौके पर पहुंची। यहां टूल इंजीनियर शांताराम इंगले की कार के कांच फोड़कर बदमाश भाग गए। नजदीक ही खड़ी एक अन्य कार पर भी बदमाशों ने पत्थर मारे। वहीं दूसरी गली में भी कुछ वाहनों में बदमाशों ने घर के बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की है।
रहवासियों ने बताया कि रात में उन्हें आवाज नहीं आई। सुबह जब मार्निंग वॉक के लिये लोग उठे तो उन्होंने कारों के शीशे फूटे देखे। जहां घटना हुई वहां से कुछ ही दूरी पर दिग्विजय नगर और अहीरखेड़ी मल्टी है। जहां पांच दिन पहले गांजे के विवाद में बदमाशों ने हवाई फायर किये थे। फिलहाल पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश कर रही है।