इस बात पर यकीन करना मुश्किल है लेकिन ये सच है कि एक महिला जो तीन सप्ताह की प्रेग्नेंट थी वो दोबारा गर्भवती हो गई और उसने एक ही दिन रेयर'सुपर जुड़वां'बच्चों को जन्म भी दिया. गौरतलब है कि महिला द्वारा दोनों जुड़वा बच्चों को कंसीव करने का समय अलग-अलग है. बता दें कि रेबेका रॉबर्ट्स और उनके पार्टनर राइस वीवर को पिछले साल डॉक्टरों ने गुड न्यूज दी थी कि वे अपने पहले बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं. ये कपल पिछले कई सालों से बच्चा चाह रहा था और जब रेबेका ने फर्टिलिटी मेडिकेशन लिया तो उनकी ये चाह पूरी हो गई.
तीसरे अल्ट्रासाउंड में दूसरे बच्चे का पता चला था
रेबेका और उनके पार्टनर राइस को उस वक्त और ज्यादा खुशी के साथ ही हैरानी हुई जब डॉक्टर ने रेबेका के तीसरे अल्ट्रासाउंड एक और बच्चा देखा. उस समय रेबेका 12वीक प्रेग्नेंट थीं. सोशल मीडिया पर भी इस आश्चर्यजनक घटना के बारे में इंग्लैंड के विल्टशायर की रेबेका ने बताया. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि, “गुड मॉर्निंग अमेरिका, “यह वास्तव में, चौंकाने वाला था कि एक के बजाय दो बच्चे थे. तब उन्होंने मुझे बताया कि दोनों शिशुओं के बीच तीन सप्ताह का अंतर था जिसे डॉक्टर भी समझ नहीं सके थे. "
डॉक्टर भी रेबेका की प्रेग्नेंसी से हैरान थे
रेबेका की प्रेग्नेंसी एक रेयर मामला था क्योंकि डॉक्टर शुरू में इसका पता नहीं लगा सके थे. यहां तक कि रेबेका की डॉक्टर डेविड वॉकर जो बाथ में रॉयल यूनाइटेड अस्पताल में एक OBGYN ने कहा कि यह एक बेहद दुर्लभ घटना है. रेबेका की गर्भावस्था को सुपरफेटेशन के रूप में डायगनोस किया गया था. जहां पहली प्रेग्नेंसी के दौरान दूसरी गर्भावस्था के बारे में पता चला. इस स्थिति में ओवरी से एग दो अलग-अलग अवसरों पर रिलीज हुए थे.
credit- एबीपी न्यूज़
देश / विदेश
प्रेग्नेंट महिला तीन सप्ताह बाद दोबारा गर्भवती हुई, दिया जन्म जुड़वा बच्चों को जन्म
- 03 Apr 2021