इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। बताया जाता है कि वह दोस्तों के साथ पार्टी मनाकर लौटा और सोने चला गया था। सुबह तबियत बिगड़ी तो परिजन अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
स्कीम नंबर 51 में रहने वाले शिशिर पिता ओमप्रकाश चौधरी (26) की कल संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सोमवार को एरोड्रम पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद युवक का शव स्वजनों को सौंपा। परिजनों का कहना है कि शिशिर 24 जुलाई को दोस्तों के साथ पैराडाइज पब में पार्टी मनाने गया था। देर रात घर आया और सोने चला गया। पिता लक्ष्मीबाई नगर स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय में कार्यरत है। शिशिर सुबह उठा और पिता को छोडऩे के लिए उनके दफ्तर गया। लौटकर आया तो उसे उल्टियां होने लगीं। सामान्य इलाज कराने के बाद जब हालत बिगडऩे लगी तो उसे निजी अस्पताल में ले गए। थोड़ी देर बाद डाक्टर ने उसे आइसीयू में भर्ती कर लिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दोस्तों को जानकारी लगी तो वे भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि उन्होंने एक दिन पहले क्या खाया और पिया था। वहीं पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इंदौर
पार्टी मनाकर लौटा, सुबह तबियत बिगड़ी, अस्पताल में मौत
- 27 Jul 2021