इंदौर। चिकन पार्टी के दौरान युवकों के बीच रोटी को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढा कि आपस में चाकू चल गए। एक दूसरे से हमले में दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्ष पर केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक विवाद और चाकूबाजी की घटना थाना खुड़ैल क्षेत्र में ग्राम कंपेल में हुई। एक पक्ष से लक्ष्मण उर्फ केशव पिता सोहनलाल ग ौड़ निवासी बक्षीबाग हाल मुकाम कंपेल कि रिपोर्ट पर आरोपी आशुतोष उर्फ छोटू निवासी बापजी नगर,और भोला उर्फ गौरव निवासी कमाठीपुरा इंदौर के खिलाफ केस दर्ज किया गया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि हम पार्टी कर रहे थे। आरोपी भोला उर्फ गौरव और आशुतोष उर्फ छोटू ने मुझे रोटी बनाने का बोला। जब उसने कहा कि थोड़ी देर बाद बनाता हूं। इस बात पर विवाद हुआ। आरोपियों ने गालियां दी और मारपीट की। मुझे पकड़कर आरोपी आशुतोष उर्फ छोटू ने बडे चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। उसे हाथ और आंख के ऊपर चाकू लगा । पुलिस ने दूसरे पक्ष से फरियादी गौरव उर्फ भोला गौड़ की िरपोर्ट पर आरोपी लक्ष्मण गौड़ पर केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि पंचायत के पास तालाब किनारे पार्टी के दौरान उसने आरोपी लक्ष्मण को रोटी बनाने का बोला। उसने मना कर दिया और गालियां दी। फिर सब्जी काटने वाले चाकू से गले में वार कर दिया जान से मारने की धमकी भी दी।
इंदौर
पार्टी में झगड़ा, चाकूबाजी
- 09 Nov 2024