Highlights

इंदौर

पार्टी में नहीं बुलाया तो कर दिया घायल, युवक पर आरोपी ने चाकू से किया हमला

  • 07 Nov 2024

इंदौर।  पार्टी में नहीं बुलाने पर आरोपी ने युवक पर चाकू से हमलाकर घायल कर दिया। हमले के बाद आरोपी भाग गया।  
रावजी बाजार पुलिस के अनुसार राहुल पिता जयकुमार वर्मा निवासी दौलतगंज ने बताया कि मंगलवार को दोस्त आयुष और यश मिलकर कच्चा मसानिया धर्मशाला में पार्टी कर रहे थे। तभी दगडू उर्फ हेमराज निवासी हरिजन कॉलोनी आया। बोला कि मुझे क्यों नहीं बुलाया, मुझे भी पार्टी में शामिल करो। मैंने मना कर दिया तो उसने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। फिर धमकी दी की अगली बार पार्टी में शामिल नहीं किया तो जान से मार दूंगा।