इंदौर क्राईम ब्रांच, औषधि विभाग (ड्रग्स) व थाना संयोगितागंज ने कार्यवाही कर, नकली/अमानक दवाईयो के करीब 72 बाक्स किये बरामद
पूर्णिमा मेडकल ऐजेंसी से PECAF – AZ Tablets व DENSAF- 0 – Tablets दवाईयो के बाक्स जब्त
इंदौर। पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री मनीष कपूरिया एवं इंदौर जिला कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा शहर मे नकली दवाईयाँ (औषधि ) बनाने एवं बेचने वाले ड्रग माफियाओ को पकडने हेतु कार्यवाही के लिए निर्देश दिये गये है। (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर में नकली दवाईयो (औषधि) के कारोबार करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर क्राईम ब्रांच और औषधि विभाग की टीम बनाई गयी।
कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना संयोगितागंज क्षेत्र मे मेसर्स पूर्णिमा मेडिकल ऐजेंसी 14/8 आर एन टी मार्ग दवा बाजार के पीछे जारोलिया चेंबर इंदौर स्थित कम्पनी के फर्म के प्रोपाइटर द्वारा अपने मेडिकल ऐजेंसी मे विगत कई समय से घटिया स्तर के नकली दवाईयाँ (औषधि) को रखा जा रहा है एवं भंडारण कर विक्रय करके जन स्वास्थ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सूचना पर एडीएम श्री अभय वेडेकर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर के निर्देशन मे औषधि विभाग (ड्रग्स) की टीम को साथ मे लेकर पूर्णिमा मेडिकल एजेन्सी पर कार्यवाही की गई। मौके पर यह पाया गया कि पूर्णिमा मेडिकल ऐजेंसी में PECAF – AZ Tablets व DENSAF- 0 – Tablets दवाईयो के बॉक्स में PECAF – AZ Tablets व DENSAF- 0 – Tablets के बाक्स लेवल पर औषधि के निर्माता का नाम मेसर्स प्रगति रेमेडिज प्लांट न.143 जी. एस. रोड लिंक उल्लू वाई गोवाहाटी असम लिखा है। एवं 2. DENSAF- 0 – Tablets के बाक्स लेवल पर औषधि के निर्माता के नाम मे मेसर्स दिव्या इंटरप्राईसेस ग्रिन पथ जी. एस. रोड लिंक उल्लू वाई गोवाहाटी असम 171008 लिखा है। दौनो ही फर्मो का पता एकरुप होने के कारण औषधि विभाग (ड्रग्स) द्वारा संदेह होने पर इन निर्माता कंपनियों की सत्यता जाँच करने हेतु इन्टरनेट के माध्यम से असम राज्य के खाद्य़ एवं औषधि प्रशासन की वेवसाइट FDA.ASSAM.GOV.IN पर उपलब्ध औषधि निर्माताओ की सूची को जाँचा गया जिसमे उक्त दौनो निर्माता फर्मो का नाम नही होना पाया गया तथा फर्म के प्रोपाइटर संतोष राठौर के फर्म द्वारा बिल भी प्रस्तुत नही किये जा सके ।
मेसर्स पूर्णिमा मेडिकल ऐजेंसी फर्म के प्रोपराईटर द्वारा जानबूझकर आम जनता के साथ छल एवं धोखाधडी कर तथा ऐसी दवाईयो का विक्रय एवं भण्डारण करके जनस्वास्थ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था । औषधि विभाग( ड्रग्स) के अधिकारी द्वारा थाना संयोगितागंज मे अप क्र.344/21 धारा 420 भादवि कायमी कर जांच मे लिया गया है। मौके पर कार्यवाही पश्चात पाया गया कि उक्त फर्म द्वारा इंदौर व म.प्र. के अन्य विभिन्न मेडिकलो को उक्त दवाईयों की सप्लाई भी की जा रही थी।
क्राईम ब्रांच इंदौर एवं औषधि विभाग (ड्रग्स) इंदौर द्वारा मेसर्स पूर्णिमा मेडिकल ऐजेंसी से सेम्पल कार्यवाही के साथ साथ PECAF – AZ Tablets 10 बाँक्स व DENSAF- 0 – Tablets 62 बाँक्स कुल 72 बॉक्स जब्त किये गये नमूने जांच हेतु भेज दिये गये है। जिसकी रिपोर्ट आने पर और अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। यह दवाईयाँ कहा से आ रही थी और कहा उपयोग की जा रही थी इस सम्बंध मे भी जानकारी प्राप्त की जा रही है।
इंदौर
पूर्णिमा मेडिकल एजेन्सी मे नकली दवाईयों का संग्रह,विक्रय कर,जनस्वाथ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़
- 25 Sep 2021