Highlights

पटना

पूर्णिया में लगे 'पप्पू यादव जिंदाबाद' के नारे, बीमा भारती समर्थकों से झड़प

  • 24 Apr 2024

पटना. बिहार के पूर्णिया से पप्पू यादव मैदान में उतरे हैं,और यहीं पर तेजस्वी यादव ने पूरा जोर लगा दिया है, अब पप्पू यादव और आरजेडी में आपसी टकराव दिख रहा है. पूर्णिया के आर एन साह चौक पर, मंगलवार रात 10 बजे तेजस्वी यादव आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती के लिए रोड शो कर रहे थे.
इसी दौरान जब रोड शो शहर के आर एन साह चौक पर पहुंचा जहां पप्पू यादव के कार्यकर्ता चौक पर विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पर खड़े थे. जैसे ही तेजस्वी यादव रोड शो करते हुए यहां पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया.
इसी दौरान पप्पू यादव के कार्यकर्ता तेजस्वी यादव के सामने 'पप्पू यादव जिंदाबाद' के नारे लगाने लगे. इसके बाद बीमा भारती के समर्थकों ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच झड़प हो गई. पप्पू यादव के समर्थकों ने बीमा भारती की रैली में शामिल कई वाहनों को रुकवा दिया, आक्रोषित समर्थकों ने कई वाहनों पर तोड़फोड़ भी कर दी जिसका वीडियो सामने आया है.
इस झड़प पर पप्पू यादव के एक समर्थक ने कहा, 'तेजस्वी यादव जी का दिमाग खराब हो गया है, उसको रांची में इलाज करवाना चाहिए. पुत्र मोह के बाद अब अब पुत्री मोह में फंसे हुए हैं. पूर्णिया ही उनको दिखता है. 42 विधायक, 6 एमएलसी लेकर बैठे हैं. तेजस्वी को पूर्णिया नहीं, रांची जाने की आवश्यकता है.
साभार आज तक