Highlights

मनोरंजन

पोर्नोग्राफी रैकेट का खुलासा होते ही राज कुंद्रा ने बदल दिया था फोन, हुआ खुलासा

  • 27 Jul 2021

पोर्नोग्राफी मामले में शिल्पा शेट्टी के हसबेंड और बिजनेसमैन राज कुंद्रा फंसते नजर आ रहे हैं. राज को लेकर पुलिस एक के बाद एक कई सारे खुलासे करती नजर आ रही है. दरअसल इस मामले ने फरवरी 2021 में तूल पकड़ना शुरू किया. इस दौरान राज कुंद्रा का नाम पहली बार इस मामले में आया. अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस की मानें तो जब फरवरी में पोर्नोग्राफी रैकेट का पदार्फाश हुआ था उस दौरान राज कुंद्रा ने तुरंत अपना मोबाइल फोन चेंज कर दिया था. मुंबई क्राइम ब्रांच के अफसर मामले की जांच बारीकी से कर रहे हैं. उनके माध्यम से ही ये ताजा खुलासा सामने आया है. फरवरी में जब ये रैकेट सामने आया उसी दौरान राज कुंद्रा ने अपना फोन बदल लिया था. उन्हें हिरासत में लिए जाने के बाद अब इस बात का खुलासा किया गया है. राज कुंद्रा और रायन थोरपे को मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने गिरफ्तार किया है. दोनों की ही कस्टडी को मंगलवार (27 जुलाई) तक के लिए बढ़ा दिया गया है. बता दें कि रिपोर्ट्स तो ऐसी भी हैं कि अभी इस मामले में और भी बहुत तहकीकात की जानी है. इस वजह से मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम राज कुंद्रा को ज्यादा दिनों के लिए हिरासत में रख सकती है.