Highlights

इंदौर

प्रॉपर्टी कारोबारी की हत्या में तांत्रिक की तलाश

  • 11 Nov 2023

इंदौर । किशनगंज इलाके में एक प्रॉपर्टी कारोबारी को मौत के घाट उतार दिया गया है।  वह खुड़ैल का रहने वाला था। घरवालों से जमीन के सौदे की बात कह कर निकला था। बाद में डीकंपोज्ड लाश मिली है। मामले में पुलिस को तांत्रिक और उसके साथियों की तलाश है। किशनगंज थाना इलाके में करीब सप्ताह भर पहले पातालपानी नाहार खोदरा के नजदीक जितेंद्र डाबर के खेत के पास एक शव मिला था। वह गड्ढे में पड़ा था। ऊपर पत्तों से ढंंका हुआ था। गांव के ही एक व्यक्ति ने देखा तो पुलिस को खबर की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया और पूरे जिले में प्रसारण करवाया। इसी बीच खुडैल में रहने वाला एक परिवार किशनगंज पुलिस के पास पहुंचा। उनके परिवार का युवक रामसुमिरन पाल उर्फ सुनील पाल पिता छेदीलाल पाल मूल निवासी उत्तरप्रदेश रायबरेली हाल मुकाम आनंद धाम कॉलोनी देव गुराडिया लापता है। उसकी गुमशुदगी भी उसकी पत्नी ने खुडैल थाने में दर्ज करवाई थी। लाश बुरी तरह से खराब हो गई थी, पहचानना मुश्किल हो रहा था।
शरीर में डली राड से हुई पहचान
रामसुमिरन के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि उसका एक बड़ा आॅपरेशन हुआ था। उसके शरीर में एक राड डली है। पुलिस ने जब मिली हुई लाश का पोस्टमार्टम करवाया तो शरीर में से रोड निकली। इससे यह पहचान हुई कि शव राम सुमिरन का ही है। उसकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि 27 तारीख को वह घर से निकला था, यह कह कर गया था कि एक जमीन के सौदे के लिए राऊ तक जा रहा है। बाद में घर नहीं आया। 2 दिन बाद बताया कि वह एक प्रॉपर्टी के सौदे के लिए फरीदाबाद जा रहा है, लेकिन फिर नहीं लौटा और फोन भी बंद हो गया। इसके बाद पत्नी ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।
लाश के पास मिला लाल कपड़ा और अगरबत्ती
इधर जिस जगह शव मिला है, वहीं पर पुलिस को लाल कपड़ा अगरबत्ती और कुछ सिंदूर मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने की बात सामने आई है। तंत्र क्रिया कर राम सुमिरन को मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस ने उसके कॉल डिटेल निकाली इस आधार पर संदेही तांत्रिक का पता पुलिस को लगा। अब उसकी तलाश की जा रही है। अफसरों का कहना है आरोपी के पकड़ाने के बाद हत्या की वजह साफ हो पाएगी।