इंदौर। एक प्रॉपर्टी कारोबारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली युवती की शिकायत पर राऊ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम अनुज सिंह निवासी पिगडंबर राऊ है। उसका एमजी रियल स्टेट प्रॉपर्टी के नाम से कारोबार है। वहीं काम करने वाली एक कर्मचारी युवती ने आरोप लगाया कि अनुज उस पर गलत नियत रखता है। उसने विरोध किया तो उसका हिसाब करने का बहाना कर एक कैफे में ले गया और वहां अश्लील हरकत की। उसके पैसे भी नहीं दिए। बाद में जान से मारने की धमकी दी है। पीडिता ने पुलिस को शिकायत की थी अब केस रजिस्टर्ड हुआ है।
खुद को कुंवारा बताकर युवती की अस्मत लूटी
इंदौर। शादीशुदा युवक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ है। पीडि़ता ने उस पर आरोप लगाया कि आरोपी ने खुद को कुंवारा बताकर उसे प्रेम जाल में उलझाया और उसकी आबरू से खिलवाड़ किया। बाद में जातिगत गालियां देकर धमकी दी है। जूनी इंदौर पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम दीपक सोनी है। पीडि़ता ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि आरोपी ने खुद को कुंवारा बताया उसे प्रेम जाल में उलझाकर शादी करने का झांसा दिया और सिंधी कॉलोनी में कई बार उसका दैहिक शोषण किया है। पीडि़ता को जब पता लगा कि दीपक पहले से विवाहित है तो उसने विरोध किया तब आरोपी दीपक ने धमकी दी थी।
8 लाख लेकर भागे नौकर का नहीं लगा सुराग
इंदौर। बर्तन फैक्टरी संचालक के आठ लाख रुपये लेकर भागा नौकर अब तक पुलिस के हाथ नहीं आया है। फैक्टरी संचालक ने आरोपी का फोटो और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपे है। पुलिस अभी तक आवेदन पत्र की ही जांच कर रही है। गांधीनगर को फरियादी पंकज कसेरा ने शिकायत कर कहा था कि नौकर संदीप को चाय लेने भेजा था। जिस गाड़ी से चाय लेने भेजा उसकी डिक्की में आठ लाख रुपये रखे थे। संदीप ने रुपये निकाले और गाड़ी सांवेर रोड़ स्थित अरविंदो अस्पताल की पार्किंग में छोड़ दी। बुधवार को उसने काल कर कहा कि एक्सिडेंट हो गया था। गाड़ी अस्पताल की पार्किंग में छोड़ दी है।
लात घूसों से पीटा
इंदौर। मूसाखेड़ी क्षेत्र में पन्नालाल चौराहा शांति नगर में अड़ीबाजी की वारदात हुई। करण अटोदिया निवासी शांतिनगर की रिपोर्ट पर आरोपी राकेश निवासी मूसाखेड़ी पर केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह चौराहे से गुजर रहा था। तभी आरोपी ने रोका और शराब पीने के लिए रूपए की मांग की। मना करने पर आरोपी ने गाली दी और लात घूसों से पीट दिया। फिर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। इसी तरह ऐसे ही एक और मामले में थाना आजाद नगर पुलिस ने फरियादी विनय पिता रामनारायण चौहान निवासी प्रेम नगर मूसाखेड़ी कांकड की रिपोर्ट पर आरोपी धर्मेंद्र उर्फ ध मू त्यागी के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज कर पैसों की मांग की। पैसे नहीं देने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
दुकान में की तोडफ़ोड़
इंदौर। लसूडिया इलाके में एक बदमाश ने एक दुकानदार से अड़ीबाजी करते हुए फ्री में सामान मांगा तो दुकानदार ने इनकार किया तो आरोपी ने उसकी दुकान में तोडफ़ोड़ भी कर दी। लसाडिया पुलिस के अनुसार फरियादी का नाम रिंकू गुर्जर निवासी स्कीम नंबर 78 है, उसकी क्षेत्र में ही एक दुकान है। आरोपी निशान सिंह उर्फ चिंटू निवासी स्कीम नंबर 78 कल शाम उसकी दुकान पर आया और प्रष्ठी में समान मांगने लगा। रिंकू ने प्रष्ठी में सामान देने से मना किया तो आरोपी ने यह कहकर धमकाया कि वह क्षेत्र का गुंडा है फ्री में सामान देना पड़ेगा यह कहते हुए उसने दुकान में तोडफ़ोड़ भी की है।