Highlights

इंदौर

प्रापर्टी ब्रोकर की हत्या में आरोपी की तलाश

  • 09 Sep 2021

इंदौर। रेडियो कालोनी में सोमवार की रात प्रापर्टी ब्रोकर की हत्या के आरोपी और उसके साथी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
मूसाखेड़ी निवासी कपिल पिता महेश मेव (38) की सोमवार रात अज्ञात बदमाशों ने रेडियो कॉलोनी (तार घर) में उस वक्त चाकू मारकर हत्या कर दी थी जब वह हरीश परमार और पंकज सोनकर के साथ बैठा था। तीनों शराब पार्टी कर रहे थे। पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर दोनों साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जिसमें हरीश ने पुुलिस को बताया कि कपिल से चार लोग मिलने आए थे। उससे गले मिले और पुरानी अदावत भुलने के लिए कहा। 15 मिनट बाद एक युवक दोबारा गले मिलने आया और चाकू घोंप दिया। कपिल ने उसका नाम अजय पिता कमल चंदेल बताया था।
दोपहर को पुलिस ने अजय के घर स्कीम नंबर-54 में छापा मारा तो वह भाई व चाचा संजय, कपिल और विनय के साथ फरार मिला। चारों के घरों पर ताला भी लगा हुआ था। अजय और भाइयों ने वर्ष 2008 में संयोगितागंज थाना क्षेत्र में ही मुकेश नामक युवक की हत्या कर दी थी। मामलें में चारों को उम्रकैद की सजा हो चुकी है। वहीं मृतक कपिल पूर्व विधायक राजकुमार मेव का भतीजा लगता है।
संयोगितागंज टीआई राजीव त्रिपाठी के अनुसार हत्या में अजय चंदेल और उसके साथी की संलिप्तता पाई गई है। दोनों की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। अभी तक दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।