इंदौर। कनाडिय़ा में एक प्रॉप्रट्री ब्रोकर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जाता है कि रात में वह अपना काम निपटाकर घर की तरफ आ रहे थे। अचानक उन्हें रास्ते में अटैक आया। उन्होंने गाड़ी एक तरफ कर अपने साले को कॉल किया। साला उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचा। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। कनाडिय़ा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिचौली मर्दाना में राधेश्याम(41)पुत्र शंकरलाल पटेल निवासी हुकुमचंद कॉलोनी की तबीयत खराब हो गई थी।उन्होंने अपने साले मयंक को कॉल किया। मयंक उन्हें देखने पहुंचा। ओर तुरंत गाड़ी से निजी अस्पताल लेकर गया। डॉक्टरो ने रात में उन्हें एमवाय भेज दिया। यहां पर उनहें मृत घोषित कर दिया। मयंक ने बताया कि राधेश्याम प्रॉप्रट्री का काम करते है। उसके परिवार में दो बच्चे ओर माता पिता है। कनाडिय़ा इलाके में वह अपने व्यापार के सबंध में ही पहुंचे थे। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
इंदौर
प्रॉप्रट्री ब्रोकर की मौत, टू व्हीलर से आते समय आया अटैक
- 12 Jun 2024