Highlights

देश / विदेश

प्रेमिका के पिता ने ही युवक की हत्या करके शव को कुएं में फेंक दिया

  • 20 Sep 2024

गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र के भोगतिया लोहारी गांव स्थित एक कुआं से सोमवार शाम अहरडीह के 21 साल के अरविंद ठाकुर की संदेहास्पद स्थिति में लाश मिलने के मामले का पुलिस ने महज दो दिनों में खुलासा कर दिया है। बता दें कि युवक की प्रेमिका के पिता प्रदीप पंडित ने ही युवक की हत्या करके शव को कुआं में फेंक दिया था। पुलिसिया पूछताछ के दौरान प्रदीप पंडित ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है। गांडेय पुलिस ने बुधवार को आरोपी 42 वर्षीय प्रदीप पंडित के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए 79/24 के तहत मामला दर्ज करते न्यायिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेज दिया है।
पुलिस ने घटनास्थल से अभियुक्त का खून लगा हुआ शर्ट, मृतक अरविंद ठाकुर का शर्ट और चप्पल बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक अरविंद ठाकुर और आरोपी प्रदीप पंडित की पुत्री के बीच में कई दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रदीप पंडित युवक को बात करने से मना करता था। इसी क्रम में बीते शनिवार को कर्मा पूजा की रात अरविंद अपनी प्रेमिका से मिलने भोगतिया लोहारी गांव पहुंचा। रात के अंधेरे में अरविंद अपनी प्रेमिका से घर के पीछे स्थित बाड़ी में बातचीत कर रहा था जिसकी भनक प्रदीप पंडित को लग गई।
साभार लाइव हिन्दुस्तान