ग्वालियर। एक प्रेमी ने प्रेमिका पर अवैध संबंध के शक में साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद घर पर बाहर से ताला लगाकर आरोपी मेला घूमने चला गया। आरोपी ने मेला घूमा, झूला भी झूला और तीन घंटे बाद जब वह घर पहुंचा तो प्रेमिका के बेटे को दुकान से घर ले गया। घर पर महिला का शव पड़ा हुआ था।
इसके बाद शातिर दिमाग ने स्पॉट से खिलवाड़ करते हुए शव को एम्बुलेंस में रखवाकर ग्वालियर से भिंड महिला के ससुराल भिजवा दिया। पर वहां से वापस परिजन शव लेकर ग्वालियर पहुंचे। पुलिस ने पूरे मामले में सिर्फ 6 घंटे में हत्या का खुलासा किया है। प्रेमी ने अवैध संबंध के चलते शादी शुदा प्रेमिका की हत्या करना कुबूल किया है। पुलिस ने आरोपी के दोस्त को भी हिरासत में लिया है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के शील नगर निवासी 35 वर्षीय रीना पत्नी दशरथ सिंह भदौरिया मूल रूप से भिंड के पावई गांव की रहने वाली थी। तीन साल से वह अपने पति से अलग रह रही थी। यहां उसके साथ एक 9 साल का बेटा दीपेश व बेटी रहती हैं। साथ ही वह सुरेन्द्र धाकड़ नामक युवक के साथ बीते 6 से 7 महीने से रिलेशन में थी। शनिवार को सुरेन्द्र धाकड़ ने रीना का शव एम्बुलेंस से उसके ससुराल पावई भिंड पहुंचाया था। साथ ही सूचना दी थी कि उसकी मौत हो गई है। शव देख रीना के पति दशरथ को लगा कि मामला गड़बड़ है। सुरेश ने फांसी लगाकर मौत की बात कही थी, जबकि रीना के गले पर घोंटने के निशान थे। मृतका के पति ने पावई थाना पुलिस से संपर्क किया। पावई थाना पुलिस ने ग्वालियर के शील नगर का स्पॉट होने पर वहां कार्रवाई से मना करते हुए शव को ग्वालियर ले जाने के लिए कहा था। मौत की परिस्थितियां संदिग्ध थीं। पति व अन्य परिजन शव को लेकर ग्वालियर पहुंचे। सूचना मिलते ही ग्वालियर थाना पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर संदेही सुरेन्द्र धाकड़ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही शव का फोरेंसिक एक्सपर्ट से परीक्षण कराया गया है।
सुरेंद्र ने किया खुलासा, बोला-प्रेमिका पुराने प्रेमी के पास जाने की कह रही थी
जब पुलिस ने संदेही सुरेन्द्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले उसने गुमराह करने का प्रयास किया आखिर में हत्या की पूरी कहानी सुना दी। सुरेन्द्र धाकड़ ने बताया कि रीना 6 से 7 महीने उसके संपर्क में थी। इसके बाद उनके बीच में झगड़े होने लगी। दो दिन पहले रीना उसे किसी पुराने प्रेमी के पास जाकर रहने की धमकी दे रही थी। शनिवार दोपहर उनका इसी बात पर झगड़ा हुआ था। गुस्से में उसने साड़ी से उसका गला दबा दिया। इसके बाद वह घर पर ताला डाल गया। इसी समय मृतका बेटा आया तो उसे कुछ रुपए देकर बाहर ही नाश्ता कर वापस अपनी दुकान पर जाने के लिए कह दिया। इसके बाद वह खुद मेला घूमने चला गया। रात लौटा तो प्रेमिका को बेटे को दुकान पर लेकर आया और मां की मौत होने का पता च लने का नाटक करता रहा।
पुलिस का कहना
एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी ने बताया कि महिला का प्रेमी ने ही उसकी हत्या की और शव को एम्बुलेंस में रखवाकर उसके ससुराल भेज दिया। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपने दोस्त की मदद से शव को ठिकाने लगाने की बात कुबूली है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
ग्वालियर
प्रेमिका की हत्या कर मेला घूमने चला गया, लौटकर शव एंबुलेंस से ससुराल भेज दिया
- 20 Feb 2023