4 साल के बेटे ने खोला राज; 20 दिन मातम का नाटक करती रही पत्नी
ग्वालियर। ग्वालियर में महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। मां की ये करतूत 4 साल के बेटे ने देख ली। दादा के पूछने पर बच्चे ने बताया- पापा खो गए। दादा ने पूछा- कहां खो गए? उसने कहा- मम्मी और पुत्तू चाचा ने पापा को मार दओ (मार दिया)...। बच्चे के इस खुलासे से पहले हत्या को हादसा समझा जा रहा था।
मामला पनिहार थाना इलाके के घिरोली गांव में 26 सितंबर का है। पति ने पत्नी को रिश्तेदार के साथ गलत हालत में देख लिया था। विरोध करने पर दोनों ने मिलकर पति के हाथ-पैर बांधे। इसके बाद प्रेमी ने करंट लगाकर उसे मार डाला। पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की अस्थियों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंसा, फिर लगाया करंट-
घिरोली गांव में 26 सितंबर को शिवराज सिंह यादव (29) घर में मृत पाया गया था। करंट से उसका शरीर काला पड़ चुका था। 27 सितंबर को अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार के बाद परिवारवालों ने शिवराज के 4 साल के बच्चे को दुलारा। बच्चे ने जो कुछ बताया, उसे सुनकर वे दंग रह गए।
बच्चे ने बताया- रात को मम्मी और पुत्तू चाचा ने पापा के हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। पापा को चाचा ने बिजली का करंट लगाया। बच्चे की बात सुनकर परिवार ने अपने स्तर पर पड़ताल की। पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया।
पति को नींद की गोलियां देकर पड़ोसी को बुलाती थी
मीरा ने बताया कि वह पुत्तू को पसंद करती है। वह पड़ोस में ही रहता है। मीरा पति को रात को खाने में मिलाकर नींद की गोलियां दे देती थी। शिवराज के सोने के बाद पुत्तू घर में आ जाता था। 26 सितंबर की रात शिवराज की नींद खुल गई। उसने दोनों को रिलेशन बनाते हुए देख लिया। हालांकि, नींद की गोलियों का नशा होने पर विरोध नहीं कर सका।
पनिहार थाना प्रभारी अनुभव शर्मा ने बताया- परिजन की सूचना पर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। मीरा दो दिन तक यही नाटक करती रही कि उसे पति की मौत का बहुत गम है। जब पुलिस ने सारे सबूत उसके सामने रखे तो मीरा ने हत्या करने की बात कबूल ली।
ग्वालियर
प्रेमी के साथ मिलकर पति की करंट लगाकर हत्या
- 16 Oct 2023