Highlights

इंदौर

प्रेमिका से मिलने होटल पहुंचा, चाकू सहित पकड़ाया

  • 11 Sep 2021

इंदौर। डीआइजी की फटकार के बाद लसूडिय़ा पुलिस क्षेत्र की होटल- लॉज में छानबीन करने पहुंची। कुछ होटलों में लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक अवस्था में मिलें। चैकिंग में बाणगंगा थाना क्षेत्र का बदमाश प्रशांत जायसवाल तो चाकू सहित पकड़ा गया। रूम में उसकी प्रेमिका भी ठहरी हुई थी। लसूडिय़ा पुलिस के अनुसार जांच के लिए अलग-अलग दल बनाए थे। एक टीम को होटल और ढाबों की जांच के लिए रवाना किया था। दूसरा दल निरंजनपुर स्थित होटलों की जांच करने गया। यहां मरीमाता निवासी प्रशांत पुत्र सुभाष जायसवाल भी ठहरा हुआ था। पुलिस ने बाणगंगा थाना से रिकॉर्ड की जानकारी मांगी तो पता चला प्रशांत पर कई आपराधिक मामलें दर्ज है। तलाशी में उसकी जेब से चाकू भी मिल गया। युवती ने बताया कि वह कुम्हारखाड़ी में रहती है और प्रशांत से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। पुलिस वाले उसे थाने ले जाने लगे तो युवती ने पकड़ लिया। पुलिस वालों से छोड?े की गुहार लगाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर दी।