इंदौर। लसूडिय़ा इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिवार वालों का कहना है कि वह कुछ दिनों डिप्रेशन में था। दरअसल उसकी प्रेमिका की कोरोना की वजह से मौत हो गई थी। लसूडिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम राजा पिता शिव निवासी पंचवटी कालोनी है। राजा इंदौर में अकेला रहता था, उसके पिता भोपाल में नौकरी करते है। परिवार के बाकि लोग वहीं रहते थे। राजा ट्रांसपोर्ट के काम से जुड़ा हुआ था। कल उसके मकान मालिक ने उसके घरवालों को खबर करी दी कि राजा ने फांसी लगा ली है। उसके पिता शिव ने बताया कि कोरोनाकाल में राजा की प्रेमिका की बीमारी से मौत हो गई थी, तब से वह तनाव में था। फिलहाल उसने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है। मामले में लसूडिया पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पुलिस खुदकुशी के कारण की जांच कर रही है।
इंदौर
प्रेमी ने लगाई फांसी
- 06 Jul 2021