उकलाना (हिसार)। हिसार के गांव बुढाखेड़ा में प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला सामने आया है। गांव के खेत में 35 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। उसकी पहचान फतेहाबाद के सनियाना के रहने वाले विकास उर्फ राजू के रूप में हुई है। युवक का शव जिस खेत में मिला, वह उसके मालिक का है। जिसके पास विकास मुनीम का काम करता था। विकास का मालिक की चचेरी बहन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि इसी रंजिश में युवती के परिवार वालों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने वीरवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
परिवार को खत्म करने की मिली थी धमकी
पुलिस के अनुसार विकास पिछले कई दिन से घर से लापता था। उसके शव के पास से एक प्लास्टिक की शीशी में सल्फास का घोल, जेब में सल्फास का बंद पैकेट, कुछ पैसे, चाकू, माचिस की डिब्बी, तीन टिकटें व आधार कार्ड मिला है। हालांकि मृतक विकास का मोबाइल नहीं मिला है। विकास अविवाहित था। मृतक के परिजनों का आरोप है कि विकास व उसकी प्रेमिका के प्रेम-प्रसंग के बारे में युवती के परिजनों को पता चला तो विकास को धमकियां दी जा रही थी। 13 अक्तूबर को कुछ हथियारबंद लोग उनके घर आए थे। विकास व परिवार को खत्म करने की धमकी देकर गए थे। उस दिन के बाद से विकास घर नहीं आया था।