बहराइच. यूपी के बहराइच में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बहन की गतिविधियों से नाराज भाई ने बीती रात उसकी फावड़े से काटकर हत्या कर दी. उसके बाद खुद भी फांसी से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना के बाद घर से मृतक की मां वा उसके बड़े भाई व भाभी फरार हो गए हैं. जिसके बाद पुलिस ने गांव के चौकीदार के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने मृतक भाई बहन के शव को कब्जे में लेकर विवेचना शुरू कर दी है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद रात में ही जिले की एसपी ने घटनास्थल का दौरा कर स्थानीय पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
साभार आज तक
उत्तर-प्रदेश
प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने फावड़े से काटकर की बहन की हत्या, फिर खुद भी फांसी पर झूला
- 15 Apr 2024