Highlights

सीतामढ़ी

प्रेम-प्रसंग से नाराज मां-बाप ने कर दी बेटी की हत्या, शव को जलाया

  • 03 Jan 2024

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है। परसौनी थाना क्षेत्र के परसौनी मुख्य चौक पर प्रेम-प्रसंग से नाराज माता-पिता ने अपनी पुत्री की हत्या कर दी है। दोनों ने साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को आनन-फानन में जला दिया। घटना की भनक लगते ही थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में दोनों ने पुत्री की हत्या कर शव जला देने की बात स्वीकार की है। 
जानकारी के अनुसार, परसौनी चौक निवासी निरंजन बैठा की पुत्री पुष्पा कुमारी का किसी युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। परिजन को उसके प्रेम-प्रसंग की जानकारी मिली तो माता-पिता ने उसकी शादी तय कर दी। लड़के वाले के साथ सोमवार को लड़की देखने की रस्म भी पूरी की गई। बावजूद पुष्पा तय शादी से इनकार करती रही और अपने प्रेमी संग शादी की जिद करती रही। 
पुत्री की जिद से नाराज निरंजन बैठा व मां हीरामणि देवी ने मिलकर देर रात पुत्री की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। किसी ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी। थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने मंगलवार सुबह उसके घर पहुंचकर मामले की जांच की। इसमें पाया कि गया कि पुष्पा की हत्या कर शव को जलाया गया है। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान