चतरा। लड़की के घरवाले उसके प्रेमी की पिटाई कर रहे थे। पिटाई से युवक की हालत गंभीर हो गई थी लेकिन कोई रूकने को तैयार नहीं था। इसी बीच एक युवक प्रेमी युगल को बचाने पहुंचा। उसने बीच-बचाव कर झगड़ा सुलझाना चाहा लेकिन उसे नहीं पता था कि इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ेगी। विवाद सुलझाने का प्रयास करना वहां मौजूद कुछ लोगों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने प्रेमी युगल को छोड़ बीच-बचाव करने पहुंचे युवक की ही पिटाई कर दी। सिर के पिछले हिस्से में चोट लगने से युवक की मौत हो गई। मामला झारखंड के चतरा का है।
मिली जानकारी के मुताबिक चतरा जिले के लावालौंग थानाक्षेत्र के कटिया गांव में प्रेम-प्रसंग में हुई झड़प में गांव के ही एक युवक सुभाष कुमार की मौत हो गई। परिजनों नें बताया कि गांव के ही एक युवक और युवती घर से भाग गए थे। बाद में लड़की के परिजनों द्वारा दोनों को खोज कर वापस लाया गया। दोनों जैसे ही कटिया गांव पहुंचे, वैसे ही लड़के के साथ लड़की के परिजन मारपीट करने लगे।
इससे उसकी हालत गंभीर हो गई। इस दौरान सुभाष भी वहां पहुंचा और मामले को शांत कराने की कोशिश की। इसी बीच कुछ लोग लड़के को छोड़ कर उसको मारने लगे। इससे सुभाष के सिर के पिछले हिस्से में गहरी चोट लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। विवाद बढ़ता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को आते देख मारपीट करने वाले भाग खड़े हुए। पुलिस ने दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए सिमरिया भेज दिया। यहां दोनों की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हजारीबाग रेफर कर दिया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
झारखण्ड
प्रेमी युगल को बचाने गए युवक का कत्ल
- 15 Feb 2023