Highlights

इंदौर

प्रेम विवाह से नाराज रिश्तेदार ने फोड़ा दुल्हन का सिर

  • 14 Apr 2023

इंदौर। परिजनों को बिना बताए युवक-युवती ने खजराना मंदिर में जाकर शादी कर ली। इस बात का पता दोनों परिवारों को लगा तो वे यहां पहुंचे। एक रिश्तेदार ने तो आकर दुल्हन का सिर फोड़ कर उसे घायल कर दिया। शादी के तत्काल बाद दुल्हन को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
देवनगर,एमआईजी में रहने वाले युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात का कुछ दिनों पहले परिवारजनों के बीच खुलासा हो गया। उसके बाद दोनों परिवारों ने बैठकर बातचीत की और तय हुआ कि इन दोनों की शादी करवा दी जाएगी। युवती का परिवार शादी के लिए एक साल का समय मांग रहा था जबकि युवक के परिजन तीन साल बाद शादी की बात कह रहे थे। इसी बीच युवक-युवती बुधवार को खजराना मंदिर में पहुंचे और वहां शादी कर ली। रात में ही युवक के चाचा इन्हें मंदिर में मिले और जब शादी की बात पता चली तो वे हैरान रह गए। उन्होंने युवक की मां और रिश्तेदारों को मंदिर में बुलवा लिया। युवक के मामा गुस्से में मंदिर पहुंचे और उन्होंने बहू पर हमला करते हुए उसका सिर फोड़ दिया। दुल्हन बनी युवती लहूलुहान होकर नीचे गिर गई और युवक के मामा फरार हो गए। डाक्टर्स ने मेडिकल के बाद मामले की जानकारी खजराना पुलिस को दे दी है। युवती के परिजनों ने बुधवार को उसकी गुमशुदगी गांधी नगर थाने में दर्ज करवाई थी। पुलिस अब उन दोनों के बयान लेकर पता लगाएगी कि वे बालिग हैं या नहीं।