Highlights

मनोरंजन

प्रियंका के रिऐलिटी शो 'द ऐक्टिविस्ट' की हुई आलोचना, यूज़र्स ने बताया 'अमानवीय'

  • 11 Sep 2021

प्रियंका चोपड़ा, जूलियन हॉग और अशर के आगामी रिऐलिटी शो 'द ऐक्टिविस्ट' की आलोचना हो रही है। इसमें 6 ऐक्टिविस्ट (कार्यकर्ता) एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होंगे और अपने-अपने कल्याण कार्यों को बढ़ावा देने के लिए चुनौतियों का सामना करेंगे। एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, "इस तरह के...शोज़...समझ से परे हैं जहां कार्यकर्ता उद्यमियों से ज़्यादा कुछ नहीं। यह अमानवीय है।"