चार थानो के पुलिस बल के साथ हुई कार्यवाही,भुमाफियाओ से जंग मे निगम और जिला प्रशासन सुबह पांच बजे से शुरु
इन्दौर। एक हजार करोड़ की जमीन पर सालो से चुप रहा प्रशासन शासकीय सीलिंग की जमीन पर सालो से पटेल बंधुओ द्वारा अवैध निर्माण और अवैध वसूली देखने को मिल रही थी , वही सालो बाद निगम जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर गया ।
वैक्सीनेशन अभियान के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा आदेश दिये जाने के बाद भूमाफिया अभियान निगम और जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे युनुस पटेल , सौरभ पटेल , सलीम पटेल का प्रेम बन्धन गार्डन , रिवाज गार्डन के साथ कई अवैध निर्माण गुमटिया तोडी गयी।
भूमाफिया युनुस पटेल के लडके फैज़ल पटेल का वीडियो कुछ माह पहले ही वायरल हुआ था जो की इंदौर मेरियोट हौटल का था।जिसमेअवैध रूप से कमाए हुए अपने पिता युनुस पटेल के रुपयो की गर्मी देखने को मिली थी। जो भारतीय रुपयो को टॉयलेट मे फ्लश करता हुआ भी नजर आ रहा था । युनुस पटेल के अवैध निर्माण पर बुलडोज़र तो चला पर फैज़ल के वीडियो ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी पकड ली । रहिसज़ादे फैज़ल पर कोई कार्यवाही नही वीडियो की शिकायत होने के बावजूद उस पर कुछ कार्यवही नही हुई थी । वही दुसरी और फैज़ल ने एक अन्य अपराध भी किया था जिसमे बिल्डर नवीन बोधा के लडके का अपहरण करने का प्रयास भी किया था जो की संयोगीतागंज थाना क्षेत्र मे आता है।
इंदौर
पूरे रिवाज़ के साथ टूटा प्रेम बंधन, सालो बाद प्रशासन की खुली नींद
- 25 Sep 2021