Highlights

पलामू

पूर्व कांग्रेस नेता समेत दो की हत्या

  • 28 Mar 2024

पलामू. झारखंड के पलामू में दिनदहाड़े हुए डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से सटे चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में बुधवार दोपहर पूर्व कांग्रेस नेता सहित एक अन्य की हत्या उनके घर में कर दी गई. कांग्रेस नेता राजमोहन पोलू हत्या के मामले में जेल की सजा काटकर बाहर निकले थे. पोलू के घर में दोनों की खून से लथपथ लाश पुलिस ने बरामद की है. 
कांग्रेस नेता के घर में मारे गए दूसरे युवक की पहचान शाहपुर के रहने वाले 34 साल के राकेश कुमार दास के रूप में हुई है. वह बिजली मैकेनिक का काम करता था. बताया जाता है कि दोपहर करीब दो बजे कांग्रेस नेता राजमोहन पोलू और राकेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात की सूचना मिलने पर जिले की एसपी रिष्मा रमेशन जांच के लिए मौके पर पहुंचीं. 
उन्होंने बताया कि वारदात के वक्त राजमोहन पोलू और राकेश ही घर में थे. कांग्रेस नेता की पत्नी और बच्चे बाहर गए थे. एसपी ने पूरे घर की छानबीन की और जरूरी साक्ष्य जुटाए. कांग्रेस नेता राजमोहन और राकेश का शव कैंपस में अलग-अलग कुछ दूरी पर पड़े हुए थे. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कांग्रेस नेता और बिजली मैकेनिक की हत्या क्यों की गई?
कांग्रेस नेता राजमोहन पोलू का जीवन विवादित रहा है. उनके खिलाफ हत्या, मारपीट के मामले दर्ज किए गए थे. साल 2016 की जनवरी में राजमोहन पोलू ने अपने पड़ोसी आलोक मिस्त्री की जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी थी. मई 2017 में राजमोहन पोलू को इस केस में उम्र कैद की सजा हो गई थी. डेढ़ महीने पहले राजमोहन पोलू जेल से बाहर निकले थे. उनका शाहपुर मेन रोड में अपना घर है.
साभार आज तक