Highlights

देश / विदेश

पूर्वांचल का वह शिव मंदिर, जहां चुनाव लड़ने वाला हर प्रत्याशी नामांकन के बाद हाजिरी लगाने जरूर जाता है

  • 28 Feb 2022

नई दिल्ली. चुनावों के मौसम में सियासी दलों के उम्मीदवार जनता के दरबार में हाजिरी लगाते हैं. लोगों को अपनी तरफ लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे करते हैं. नेता मंदिरों का भी रुख करते हैं. पूर्वाचल का एक मंदिर ऐसा भी है जहां चुनाव लड़ने वाला हर प्रत्याशी नामांकन के बाद हाजिरी लगाने जरूर जाता है. ये मंदिर है दुग्धेश्वर महादेव मंदिर. देवरिया जिले के रुद्रपुर में स्थित इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां दर्शन करने से जीवन मे हार का सामना नहीं करना पड़ता. बस दिल मे सच्ची श्रद्धा हो.
कहते है कि राजनीति में जीत और हार जनता तय करती है. मगर नेता ईश्वर के दर पर जाकर भी आशीर्वाद लेते हैं. पूर्वांचल के देवरिया जिले के रूद्रपुर में स्थित दुग्धेश्वर महादेव उन्ही मंदिरों में से एक है जहां बड़े-बड़े नेता या चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी एक बार जाकर शीश जरूर झुकाते हैं. मान्यता है कि यहां जो कोई भी आता है, उसकी मानो कामना जरूर पूरी होती है. यहां के लोग बताते हैं कि नेता जानते हैं कि अगर महादेव ने कृपा कर दी तो जनता भी नैया पार लगा देगी.
स्वयंभू है शिवलिंग
रूद्रपुर के राम प्रसाद कहते हैं कि यहां चुनाव में नेताओं का आना लगा रहता है. हर कोई जानता है कि चुनाव जीतना है तो महादेव का आशीर्वाद मिलना बेहद जरूरी है. इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि ये करीब 2000 साल से भी अधिक पुराना है. ये शिवलिंग स्वयंभू शिवलिंग है. मान्यता है कि जब इस शिवलिंग के बारे में उस समय के राजा को पता चला तो उसने इसे निकलवाने के लिए खुदाई शुरू करवाई. शिवलिंग निकालने के लिए जितनी खुदाई की जाती रही, ये उतना ही नीचे जाता रहा. इसलिए ये शिवलिंग जमीन से काफी नीचे है और शिवलिंग के दर्शन के लिए 14 सीढ़ी नीचे उतरना पड़ता है.
साभार आज तक