जिला अभिभाषक संघ के चुनाव सोशल डिस्टेंसिंग के साथ संपन्न हुए
इंदौर। जिला कोर्ट परिसर में मंगलवार को जिला अभिभाषक संघ के चुनाव संपन्न हुये थे। इंदौर अभिभाषक संघ मतदान सुबह करीब 11 बजे से शुरू हुआ जो शाम चार बजे तक चला। उत्साह के साथ वकील मतदान कर रहे थे,,।मतदान होते ही चार बजे मतगणना शुरू कर दी गयी थी।मतगणना के बाद देर रात में परिणाम घोषित कर दिए गये। यह पहला मौका था जब जिला न्यायालय के चुनाव में मेटल डिटेक्टर लगाए गए और मतदान से पहले वकीलों को इसमें से गुजरना पड़ा था। इस साल चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सह सचिव पद के लिए चार-चार प्रत्याशी मैदान में रहे, जबकि सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन-तीन प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे थे।
कार्यकारिणी सदस्य के छह पदों के लिए इस बार 17 प्रत्याशियों में मुकाबला था । इनमें तीन महिलाएं भी शामिल थी।राज्य अधिवक्ता परिषद ने 3385 सदस्यों की फोटोयुक्त मतदाता सूची जारी की थी। जिन वकीलों के इस सूची में नाम शामिल थे केवल वो ही मतदान कर पाये।
मतगणना के बाद देर रात परिणामो की घोषणा की गईं,जिसमे पूर्व बजरंग दल के अध्यक्ष एवं पूर्व भाजपा पार्षद दिनेश पांडे ने निर्वाचित अध्यक्ष पद के लिए जीत हासिल की।सचिव पद कपिल बिरथरे को मिला,समस्त चुनाव प्रक्रिया सोशल डिस्टेंसिग के साथ संपन्न हुई थी।
इंदौर
पूर्व बजरंग दल के अध्यक्ष और पूर्व भाजपा पार्षद दिनेश पांडे ने जीत हासिल की
- 22 Sep 2021