नई दिल्ली. पूर्वी भारत और मध्य भारत के हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से सटे पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटों के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके चलते भारत के इन दो हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 21 सितंबर को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, नई दिल्ली के इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 22 सितंबर को नई दिल्ली में बादलों का डेरा रहेगा, लेकिन बारिश का पूर्वानुमान नहीं है.
मौसम विभाग की मानें तो यूपी की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहेगा. इसी के साथ, लखनऊ में भी आज हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. गाजियाबाद की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में आज बादलों का डेरा रहेगा.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज कच्छ क्षेत्र, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. इसी के साथ, पूर्वोत्तर भारत, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो तीव्र बारिश हो सकती है. साथ ही, उत्तर प्रदेश, बिहार, विदर्भ, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, पश्चिम मध्य प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
साभार आज तक
दिल्ली
पूर्वी भारत और मध्य भारत के हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट
- 21 Sep 2023