भोपाल। मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले में भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर एफआईआर दर्ज की गई है। राजधानी के शाहजहांनाबाद थाने में धारा 188 के तहत उन पर केस दर्ज किया गया है। वहीं हरदा में पूर्व मंत्री कमल पटेल पर मामला दर्ज किया गया है। पोते को पोलिंग बूथ पर ले जाने का उनका फोटो वायरल हुआ था।
दरअसल प्रदेश में 7 मई को हुए तीसरे चरण के दौरान चुनाव आयोग को वोट डालते वक्त वीडियो बनाने, बच्चों को मतदान केंद्र के अंदर ले जाकर वोट डालने जैसी शिकायतें मिली थीं।
बेटे ने शेयर किया था पोलिंग बूथ का वीडियो
भोपाल मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नाबालिग बेटे ने पोलिंग बूथ का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसमें वह पिता के साथ बूथ के अंदर जाता दिख रहा है। वीडियो 7 मई को उस वक्त का है, जब भोपाल लोकसभा सीट के लिए मतदान किया जा रहा था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद गुरुवार को संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। शिकायत में कहा कि विधायक अपने नाबालिग बेटे को लेकर पोलिंग बूथ के भीतर गए।
कमल पटेल का पोते के साथ वोट डालते फोटो वायरल-
हरदा में 7 मई को तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान नाबालिग पोते को पोलिंग बूथ पर ले जाने और फोटो क्लिक कराने के मामले में रविवार को सिटी कोतवाली में पूर्व मंत्री कमल पटेल समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, सहायक रिटर्निंग अधिकारी कुमार शानू देवड़िया की शिकायत पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 128, 130, 131 एवं भादवि 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में केंद्र की बीएलओ और करताना के सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका शर्मिला पाटिल को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, सेक्टर अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए वरिष्ठ कार्यालय को लिखा गया है। इसके साथ ही मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मचारी और संबंधित सेक्टर के पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए भी हरदा एसपी को लिखा गया है।
बता दें कि मतदान के चार दिनों बाद शनिवार शाम को कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओम पटेल और संजय जैन ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से पूर्व मंत्री कमल पटेल के आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की गई थी। जबकि इसके पहले किसान कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष केदार सिरोही ने प्रदेश में भाजपा नेताओं के बेटे और पोते के साथ मतदान केंद्र पर जाने को लेकर जांच की मांग की गई थी। वहीं चुनाव आयोग की निष्पक्षता को लेकर सवाल खड़े किए थे।
राजपूत पर की कार्रवाई की मांग
कमल पटेल के बाद अब पोलिंग बूथ के अंदर फोटोग्राफी कराने पर कांग्रेस ने मंत्री गोविंद राजपूत को घेरा। कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा-जब मतदान केंद्रों के भीतर किसी भी मतदाता का मोबाइल फोन अंदर ले जाना वर्जित है, तो प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की यह फोटो कैसे बाहर प्रकट हुई। क्या सीईओ मप्र इलेक्शन संबंधित मतदान केंद्र पर उपलब्ध सीसीटीवी के आधार पर जांच कराकर मंत्री और पीठासीन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
भोपाल
पूर्व मंत्री कमल पटेल पर एफआईआर, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर भी मामला दर्ज
- 13 May 2024