धार। पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्रसिंह बघेल के भाई के घर पर गुरुवार रात के समय हमला हो गया। हमलावर घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे, इसके लिए उन्होंने बकायदा दरवाजा और खिड़की भी तोड़ी। उन्होंने घर पर पत्थर भी फेंके। हालांकि मंत्री के भाई आवाज सुनकर उठे व हमलावरों को डराने के उद्देश्य से पाइप दिखाया तो अज्ञात लोग उसे बंदूक समझकर मौके से भाग गए।
पूर्व मंत्री के भाई मुकेश बघेल ने बाग थाने पर घटना को लेकर एक आवेदन भी सौंपा है। जिसमें अज्ञात लोगों पर कार्रवाई की मांग की, उन्होंने शिकायत में बताया कि भागने के दौरान हमलावर जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। वहीं मंत्री सुरेंद्र बघेल ने इस हमले की निंदा की है।
सुरेंद्र बघेल को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है
धार जिले की कुक्षी विधानसभा सीट से कांग्रेस ने वर्तमान विधायक सुरेंद्रसिंह बघेल को तीसरी बार प्रत्याशी बनाया है। कुक्षी सीट से लगातार दो बार जीतने वाले सुरेंद्र 2018 में बनी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में वे पर्यटन मंत्री रह चुके हैं। बाग थाने पर सौंपे आवेदन में सुरेंद्र के भाई मुकेश बघेल ने बताया कि बाग में मनावर रोड पर वन विभाग के पीछे मेरा घर है, जहां रात करीब 2 से 3 बजे के आसपास अचानक नकाबपोश हमलावर जानलेवा हमला करने के उद्देश्य से आए थे। बघेल के अनुसार एक कमरे का दरवाजा तोड़ने पर उन्हें वे दिखाई नहीं दिए। जिसके बाद दूसरे कमरे की खिड़की तोड़कर हत्या के मकसद से घुसे हालांकि आवाज सुनकर मुकेश बघेल उठ गए थे।
धार
पूर्व मंत्री सुरेंद्र बघेल के भाई के घर हमला
- 28 Oct 2023