Highlights

इंदौर

पूरे शहर में दीपावली की रौनक, सुबह से रात तक खरीदारी के लिए उमड़ रही भीड़

  • 20 Oct 2022

दो साल बाद दिख रहा इतना उत्साह, संकरे बाजारों मेें चार पहिया वाहन पर रोक
इंदौर। कोरोना काल का दौर खत्म होने के दो साल अब जाकर पूरे शहर में दीपावली की रौनक दिखाई दे रही है। दरअसल कोरोना के चलते पाबंदियों के बीच त्योहार मनाए जा रहे थे, लेकिन अब महामारी खत्म हो चुकी है। इसके चलते दीप पर्व का उत्साह चरम पर है। बाजारों में जहां सुबह से रात तक भीड़ खरीदारों की भीड़  उमड़  रही है। वहीं संकरे बाजारों में इस भीड़ को देखते हुए चार पहिया वाहनों पर रोक लगा दी गई है।
देखने में आ रहा है कि जैसे-जैसे दीपावली का पर्व नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे बाजारों में ग्राहकों की धूम देखने को मिल रही है। सुबह से लेकर देर शाम तक बाजारों में जमकर खरीदारी की जा रही है। लोग दीपावली पूजन के साथ घर और प्रतिष्ठानों की सजावट के लिए कई प्रकार की वस्तुओं की खरीदारी में जुट गया है। हालाकि आकर्षक होने के साथ इनके दामों में भी अधिकता बनी हुई है।
ग्राहक खाली नहीं जाए
कोरोना संक्रमण के बाद बाजार में दीपावली पर्व को लेकर पहली बार उत्सवी माहौल देखने को मिल रहा है। हर दुकानदार इस बार बेहतर कारोबार करने में लगा हुआ है। दुकानों में लाखों रुपए के सामान का भरपूर स्टाक किया जा रहा है ताकि कोई भी ग्राहक वापस न जाए।
पुलिस महकमा भी जुटा
ग्राहकों में भी दीपावली को लेकर अलग ही माहौल बना हुआ है। लोग परिवार के साथ खरीदारी करने के लिए जुट गए हैं। वहीं बाजारों में सुबह शाम लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए भी पुलिस महकमा जुटा है लेकिन अधूरी सड़कों के कारण ये काम आसान नहीं लग रहा है।
छोटे दुकानदारों में उत्साह
हालांकि राजबाड़ा समेत कई स्थानों पर सड़क पर कई जरुरत की चीजों का सामान लेकर लोग बैठते हैं जिनको हटाने के लिए नगर निगम कार्रवाई करता है लेकिन महापौर ने इन्हे दीपावली तक न हटाने और व्यापार करने देने का फैसला लिया है जिससे इन व्यापारियों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। संकरी गलियों में ये छोटे दुकानदार गमले, प्लास्टिक के फूल, फ्लावर पाट, झालर, मिट्टी के दीपक आदि बेच रहे हैं।
बाक्स ... दिवाली के पहले सब्जी के दाम चढ़े
दिवाली पर सब्जियों के दाम दिनोंदिन चढ़ रहे हैं। जो टमाटर 25 से 30 रुपए किलो तक मिल रहा था, वह अब 60 रुपए के ऊपर पहुंच गया है। मंडी के व्यापारियों का कहना है कि सब्जियों की कम आवक के चलते दाम बढ़ गए हैं, जो दिवाली तक कम हो सकते हैं। किसान भी अब त्योहार की तैयारी में लग गया है, इसलिए भी आसपास के क्षेत्रों से सब्जियां कम पहुंच रही हैं। फिलहाल टमाटर पूरी तरह से लाल हो रहा है और महाराष्ट्र की ओर से आने वाला टमाटर बारिश के कारण खराब हो गया है। टमाटर के जो कैैरेट थोक भाव में 600 रुपए में थे वो 1200 रुपए तक पहुंच गए हंै। इसी के साथ गिलकी 50, गंवार फली 50 से 60, चवला फली 50 से 60, पत्तागोभी 20, शिमला मिर्च 40, करेला 30 रुपए, मैथी 30 रुपए, पालक 15 से 20 रुपए किलो मिल रहा है। गोभी का एक नग 20 रुपए में मिल रहा है। कहा जा रहा है कि अब दिवाली बाद ही सब्जियों के दाम उतर सकते हैं, वहीं स्थानीय शहरों से आने वाली सब्जियों की आवक बढ?े की राह व्यापारी देख रहे है।