Highlights

इंदौर

पार्षद की गिरफ्तारी का विरोध, सर्व ब्राह्मण समाज ने निकाली रैली, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

  • 05 Jul 2024

इंदौर। समीपस्थ महू में 28 जून को धार नाका क्षेत्र में सडक़ चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। इस दौरान विरोध कर रही वार्ड 10 की पार्षद स्वर्णा दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसको लेकर गुरुवार को सर्व ब्राह्मण समाज ने विरोध जताकर धार नाका से महू गांव में स्थित तहसील कार्यालय तक रैली निकाली।
आरती शर्मा ने बताया जिस प्रकार पुलिस ने तुरंत एक डॉक्टर जनप्रतिनिधि को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन प्रशासन की हिम्मत नहीं है कि वह चोर बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार कर सके। वहीं सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष कैलाश दत्त पांडे का कहना है कि स्वर्णा दुबे को जिस प्रकार महिला पुलिसकर्मी गिरफ्तार कर ले जा रही थी और उन पर 151 की धारा लगाई गई। यह धारा अपराधी और गुंडे तत्व के लोगों पर लगती है, जिसका आज सर्व ब्राह्मण समाज विरोध कर रहा है।
विरोध के रूप में सर्व ब्राह्मण समाज ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। लोगों का कहना था कि जिस प्रकार से एक महिला जनप्रतिनिधि डॉक्टर के साथ पुलिस प्रशासन ने व्यवहार किया है। यह बहुत ही चिंताजनक विषय है।विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं, पुरुष और युवा मौजूद रहे।