शव सीढ़ियों पर रखा, चूड़ियां पहनाईं, बताया- गिर गईं; अफेयर का पता लगने पर मर्डर
सागर। सागर में नाबालिग पोते ने 60 साल की दादी का तौलिए से गला घोंटकर हत्या कर दी। महिला किराएदार भी आरोपी है। बुजुर्ग ने नाबालिग और महिला को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। उन्होंने परिवार को अफेयर के बारे में बताने की बात कही थी। इस पर उनकी हत्या कर दी गई।
आरोपियों से झड़प के दौरान बुजुर्ग की चूड़ियां टूट गई थीं। आरोपी महिला ने उन्हें हटाकर अपने हाथ की चूड़ियां पहना दीं। शव सीढ़ियों पर रख दिया। घटना के समय घर में बुजुर्ग अकेली थीं। आरोपियों ने परिवार को बताया कि वो गिरकर बेहोश हो गईं। घटना मकरोनिया में 21 मई की है। पुलिस ने नाबालिग और महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया, 21 मई को जिला अस्पताल से सूचना मिली थी। बुजुर्ग को परिवार वाले अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टर ने चेकअप के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को परिवार ने बताया था कि वे सीढ़ियों से गिरकर बेहोश हो गई थीं। लेकिन, डॉक्टर ने पुलिस को जब बताया कि बुजुर्ग के गले पर निशान मिले हैं, तो शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। 22 मई को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बुजुर्ग की गला घोंटकर हत्या होना पाया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।
अफेयर की बात परिवार को बताने जा रही थीं बुजुर्ग
मकरोनिया थाना प्रभारी शुभम दुबे ने बताया, परिवार से पूछताछ के बाद गुरुवार को बुजुर्ग के 17 साल के पोते और उनके घर किराए से रह रही मालती पटेल (35) को थाने लाकर पूछताछ की गई। सख्ती करने पर दोनों टूट गए। उनके रिलेशन की बात सामने आई।
सागर
महिला किराएदार और नाबालिग ने दादी का गला घोंटा
- 25 May 2024